यूट्यूब की मदद से अखिल ठाकुर ने HAS Exam में रचा इतिहास! माता-पिता के साथ जिले का बढ़ाया मान,जानिए सफलता की कहानी

Must Read

मंडी. मंडी के संधोल क्षेत्र के रहने वाले अखिल ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र के साथ साथ जिला मंडी का मान बढ़ाया है. अखिल ठाकुर ने परीक्षा पास कर ली है और अब सहायक रजिस्ट्रार के पद पर सेवाएं देंगे.

संधोल के बलियाली गांव में डॉ.वीरेंद्र ठाकुर और माता कुसुम ठाकुर के घर जन्मे अखिल ठाकुर की प्रारंभिक पढ़ाई डीएवी मंडी से हुई. उनके पिता जोनल अस्पताल मंडी में कार्यरत हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग जेपी यूनिवर्सिटी वाकनाघाट, सोलन से की. अखिल ठाकुर ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए वह रोजाना तीन से चार घंटे पढ़ाई करते थे.

परिवार के साथ क्षेत्रवासियों ने दी शुभकमानएंइससे पहले भी उन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की थी, लेकिन बाद में चयन नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार वह नहीं चुके. उनकी इस कामयाबी पर उनकी दादी विमला ठाकुर, बुआ कविता ठाकुर, सविता ठाकुर, माता-पिता, बहन तथा सभी क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं दी हैं. अखिल की बहन आशुता भी मंडी के एक अस्पताल में डॉक्टर हैं.

लोकल 18 की टीम से बातचीत करते हुए अखिल ने बताया है कि इसके लिए उन्होंने अपने स्तर पर पढ़ाई की और यूट्यूब और इंटरनेट का उन्होंने भरपूर प्रयोग ज्ञान प्राप्त करने के लिए किया और मेहनत करते गए और तब जाकर उन्हें अपनी मेहनत का यह शानदार फल मिला है.

बाकी युवाओं से की यह अपील प्रशासनिक परीक्षा पास करने के बाद अखिल ने युवाओं को यह संदेश दिया है कि जिस भी टॉपिक पर उन्हें कुछ दिक्कत होती है, तो वह फैक्ट्स पढ़ने के लिए इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं और इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन रात की मेहनत करनी होगी और तब जबकर इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया जा सकता है.
Tags: Education news, Govt Jobs, Himachal pradesh news, Mandi news, Money18, Success StoryFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 16:22 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -