दुनियाभर में इस्लामिक खिलाफत की स्थापना चाहता है हिज्ब उत-तहरीर, कनाडा में सम्मेलन पर बवाल

Must Read

Hizb Ut Tahrir India : भारत समेत दुनिया के कई देशों में आतंकी गुट के तौर पर नामित और बैन हिज्ब उत-तहरीर शनिवार (11 जनवरी) को कनाडा में एक सम्मेलन का आयोजन करने वाला है. हालांकि आयोजन के पहले ही यह सम्मेलन विवादों में आ गया है, क्योंकि इस सम्मेलन का उद्देश्य दुनियाभर के देशों में इस्लामिक खिलाफत के शासन को स्थापित करना है. हिज्ब उत-तहरीर का सम्मेलन कनाडा के ओंटारियो में होने वाला है. बता दें कि ओंटारियो के पहले इस सम्मेलन का आयोजन मिसिसॉगा में करने की योजना थी लेकिन वहां की मेयर कैरोलिन पैरिश ने इसके लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया.

उल्लेखनीय है कि हिज्ब उत-तहरीर एक अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक कट्टरपंथी राजनीतिक संगठन है. यह संगठन पूरी दुनिया पर इस्लामी खिलाफत की स्थापना करने को अपना उद्देश्य बताता है. हैरानी की बात है कि हिज्ब उत-तहरीर जिन देशों में इस्लामी शासन चाहता है, उनमें भारत का नाम भी शामिल है.

खुद को अहिंसक बताता है हिज्ब उत-तहरीर

इजरायली अखबार यरुशलेम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, हिज्ब उत-तहरीर के कनाडा यूनिट ने खुद को अहिंसक बताया है और शांतिपूर्ण तरीके से सम्मेलन करने की बात कही है. हालांकि सम्मेलन के विज्ञापनों में खिलाफत के नक्शे में स्पेन, ग्रीस, भारत, बाल्कन और अफ्रीका के बड़े हिस्से को शामिल किया गया है. इसका मतलब इस देशों में इस्लामी शासन को लेकर चर्चा की जाएगी. वहीं, इस सम्मेलन में दोस्त के तौर पर फिलिस्तीन को लेकर बात की जाएगी और दुश्मन के तौर पर अमेरिका और इजरायल की चर्चा होगी.

कनाडा में हिज्ब के सम्मेलन पर रोक की मांग

टोरंटो-सेंट पॉल के सांसद डॉन स्टीवर्ट ने कहा, “इस सम्मेलन को कनाडा में आयोजित होने से रोका जाना चाहिए और इसे बैन किया जाना चाहिए.” स्टीवर्ट ने चेतावनी दी कि कनाडा को वैश्विक खिलाफत का हिस्सा बना दिया जाएगा. CIJA ने भी अधिकारियों से कनाडा में होने वाले हिज्ब के सम्मेलन को रोकने और यहूदी विरोधी संगठन को आतंकवादी गुट के तौर पर नामित करने का आह्वान किया है.

भारत में हिज्ब उत-तहरीर पर लगा है बैन

हिज्ब उत-तहरीर नाम के इस इस्लामिक संगठन पर यूके, जर्मनी समेत दुनिया के कई देशों में बैन लगा हुआ है. वहीं, भारत ने भी साल 2024 में हिज्ब उत-तहरीर को प्रतिबंधित किया है. यह इस्लामिक संगठन इजरायल को नष्ट करने और दक्षिणी यूरोपीय, एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीकी देशों में इस्लामिक खिलाफत में बदलने की वकालत करता है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -