कपल ने बीच हवा में सारी हदें की पार, आपसे में ही उलझे, लोग बोले- रुको, रुको!

Must Read

हाइलाइट्स

कपल के झगड़े से फ्लाइट में अफरातफरी.युवक ने खोला फ्लाइट का इमरजेंसी गेट.युवक पर लगा विमान संचालन में हस्तक्षेप का आरोप.

नई दिल्ली: कपल के बीच झगड़ा कहीं भी शुरू हो सकता है. कपल जब झगड़ा करने पर उतारु होते हैं तो वह ना घर देखते हैं ना बाहर. हालांकि ज्यादातर लड़ाई में कपल का ही नुकसान होता है. लेकिन इस एक कपल ने लड़ाई के लिए अनोखी जगह का चयन किया. इससे कई लोगों को नुकसान भी हो सकता था. कपल ने लड़ाई के लिए जगह बीच हवा का चयन किया. मतलब कपल फ्लाइट में ही आपस में लड़ बैठै. लड़ाई तक तो ठीक था, लेकिन दोनों ने कई लोगों की जिंदगी ही दांव पर लगा दी.

दरअसल बोस्टन लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जेटब्लू की एक फ्लाइट में अचानक अफरा-तफरी मच गई. जब एक यात्री ने रनवे पर दौड़ रही फ्लाइट का अचानक इमरजेंसी गेट खोल दिया. हालांकि प्यूर्टो रिको के एंजेल लुइस टोरेस मोरालेस के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति को साथी यात्रियों ने तुरंत रोक लिया. यह घटना जेटब्लू की फ्लाइट 161 में शाम 7:30 बजे के आसपास हुई, जो सैन जुआन, प्यूर्टो रिको के लिए रवाना हुई थी. मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस के प्रवक्ता टिम मैकगुइर्क ने कहा कि टोरेस मोरालेस ने “अचानक और बिना किसी चेतावनी के” ओवरविंग एग्जिट डोर खोल दिया, जिससे आपातकालीन स्लाइड खुल गई.

कपल में क्यों हुई बहस?
फ्लाइट में सवार यात्रियों ने तनावपूर्ण दृश्य का वर्णन किया. एक त्री फ्रेड व्यान ने WCVB-TV को बताया कि घटना से कुछ क्षण पहले टोरेस मोरालेस अपनी गर्लफ्रेंड से फोन को लेकर बहस कर रहा था. उड़ान के दौरान रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में बताया शख्स ने आगे बताया “मुझे लगता है कि प्रेमी अपनी गर्लफ्रेंड का फोन देखना चाहता था, लेकिन उसने उसे देखने नहीं दिया. फिर वह उठा, बीच के गलियारे से भागा और आपातकालीन द्वार को पकड़ लिया.”

फ्रेड ने आगे बताया कि यात्री घबराकर चिल्लाने लगे. उन्होंने कहा, “वे घबरा गए थे. वे कह रहे थे, ‘रुको, रुको!’. बुधवार को टोरेस मोरालेस को ईस्ट बोस्टन डिवीजन में बोस्टन म्यूनिसिपल कोर्ट में लाया गया. जहां उन पर विमान के संचालन में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने खुद को निर्दोष बताया और 4 मार्च को फिर से कोर्ट में पेश होने वाले हैं.

Tags: Ajab Gajab

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -