प्रख्यात रॉकेट वैज्ञानिक एवं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नवनियुक्त अध्यक्ष वी नारायणन ने बुधवार (8 जनवरी, 2025) को कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी एक सफल दौर से गुजर रही है और उसके पास चंद्रयान-4 और गगनयान जैसे मिशन हैं. अंतरिक्ष विभाग के सचिव और इसरो के अध्यक्ष के रूप में अपने नए कार्यकाल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नारायणन ने कहा कि इस उत्कृष्ट संस्था का हिस्सा बनने पर वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह एक महान संस्था है. कई श्रेष्ठ लोगों ने इसका नेतृत्व (अतीत में) किया है. मैं इसका हिस्सा बनना सौभाग्य मानता हूं.’ एक प्रश्न के उत्तर में नारायणन ने कहा कि इस नई नियुक्ति के बारे में जानकारी सबसे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने उन्हें दी थी.
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री सब कुछ तय कर रहे हैं. पीएमओ ने संपर्क किया. मौजूदा अध्यक्ष एस सोमनाथ ने भी फोन कर नई नियुक्ति के बारे में जानकारी दी.’ इसरो की आगामी परियोजनाओं के बारे में पूछे जाने पर नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि यह वह समय है जब अंतरिक्ष एजेंसी महत्वपूर्ण मिशनों पर काम कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘जैसा कि सभी जानते हैं, यह वह समय है जब इसरो सफलता के सोपान चढ़ रहा है.’ आगामी परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए नारायणन ने कहा कि इसरो ने 30 दिसंबर को ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट’ (स्पाडेक्स) मिशन की शुरुआत की थी और ‘स्पाडेक्स’ उपग्रहों का डॉकिंग प्रयोग 9 जनवरी को किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि गगनयान इसरो का एक और प्रमुख कार्यक्रम है. इसके तहत मानवरहित मॉड्यूल या मानवरहित रॉकेट के प्रक्षेपण से संबंधित कार्य सफलतापूर्वक प्रगति पर हैं. उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत में जीएसएलवी के जरिए नौवहन उपग्रह ‘एनवीएस 02’ के प्रक्षेपण का कार्य श्रीहरिकोटा में प्रगति पर है.
उन्होंने कहा कि इसरो के मार्क III वाहन के जरिए अमेरिका के एक वाणिज्यिक उपग्रह को भेजने और गगनयान (जी 1) के हिस्से के रूप में ‘रॉकेट असेंबली’ का काम भी वहां (श्रीहरिकोटा) प्रगति पर है. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार वी नारायणन को मंगलवार को अंतरिक्ष विभाग का सचिव नियुक्त किया गया, जो एस सोमनाथ का स्थान लेंगे. सोमनाथ का कार्यकाल अगले सप्ताह पूरा हो रहा है.
यह भी पढ़ें:-Z Morh Tunnel Inauguration: जेड-मोड़ सुरंग, घंटों की दूरी 15 मिनट में, किसी भी मौसम में जा सकेंगे सोनमर्ग, आर्मी की भी बढ़ेगी ताकत
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS