नई दिल्ली. ऑनलाइन शॉपिंग लवर्स के लिए एक बार फिर खरीदारी का मौसम लौट आया है. Amazon ने भारत में साल की अपनी पहली बड़ी सेल, ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की घोषणा कर दी है. अमेजन इसे हर साल रिपब्लिक डे पहले लेकर आता है. इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, पीसी और अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलती है. इस साल सेल में यूजर्स, घर और रसोई के अप्लायंस, टीवी और कई प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डील भी पा सकेंगे.
ग्रेट रिपब्लिक डे सेल ग्राहकों के लिए अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को किफायती कीमतों पर खरीदने का एक अच्छा मौका होता है और आपको अगर इस सेल वाले मौसम का इंतजार था तो समझ लें कि आपका इंतजार अब खत्म हो गया है.
यह भी पढ़ें : iPhone 16 Pro हो गया इतना सस्ता, डील का उठाएं फायदा
सेल की तारीख अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Amazon Great Republic Day Sale) इस साल 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे पर शुरू होगी. हालांकि जिनके पास प्राइम मेम्बरशिप (Amazon Prime members) है, उन्हें सेल शुरू होने से 12 घंटे पहले ही सेल का एक्सेस मिल जाएगा. यानी प्राइम मेम्बर्स के लिए 13 जनवरी की रात 12 बजे से ही सेल शुरू हो जाएगी. अमेजन के ऐप पर सेल का बैनर दिख रहा है.
यह भी पढ़ें : OnePlus 13, OnePlus 13R भारत में लॉन्च हुए, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
सेल में संभावित बैंक डिस्काउंट और डील ग्राहक एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ ईएमआई ट्रांजेक्शन सहित 10% की एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं. आइये देखते हैं अमेजन संभवत: कितना डिस्काउंट दे सकता है:
घर, रसोई और आउटडोर आइटम पर न्यूनतम 50% की छूट
Amazon ब्रांड और अन्य पर 75% तक की छूट
स्मार्टवॉच, लैपटॉप, टैबलेट और TWS ईयरबड्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर 75% तक की छूट
टीवी और प्रोजेक्टर पर 65% तक की छूट
एलेक्सा और फायर टीवी डिवाइस पर 35% तक की छूट
मोबाइल फोन और एक्सेसरीज पर 40% तक की छूट
वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और एसी पर 65% तक की छूट
Tags: Discount Sale, Tech news, Tech news hindiFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 21:13 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News