लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आठवीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अब ये युवा भी अपना बिजनेस आसानी से कर सकेंगे. दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन रोजगार को अमलीजामा पहनाने के लिए एमएसएमई (MSME) विभाग ने एक नई योजना ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की शुरुआत की है. प्रदेश में पहली बार इंडस्ट्री लगाने के लिए बिना ब्याज और गारंटी 5 लाख रुपये तक का लोन 4 साल के लिए दिया जा रहा है.
युवाओं के प्रोजेक्ट के लिए आवेदन से संचालन तक में मदद के लिए हर जिले में आर्थिक विशेषज्ञों, सीए और रिटायर बैंक अधिकारियों को तैनात किया गया है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को योजना का लाभ मिल सके. सीएम योगी यूपी दिवस पर 24 जनवरी को ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ का शुरू करेंगे ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की सफलता के लिए एमएसएमई विभाग ने कमर कस ली है.
आवेदन और बिजनेस आइडियायोजना के लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. अगर आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा बिजनेस शुरू करना चाहिए, तो मदद के लिए वेबसाइट पर 400 परियोजना रिपोर्ट और लगभग 600 बिजनेस आइडिया भी दिए गए हैं.
CA और बैंक ऑफिसर करेंगे पूरी मददएमएसएमई प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि पूरी योजना को ऑनलाइन किया गया है. कहीं भी ‘पिक एंड चूज’ की व्यवस्था नहीं है. युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने के लिए विभाग की ओर से हर जिले में सीए और रिटायर बैंक अधिकारियों को तैनात किया गया है, जो प्रोजेक्ट के आवेदन से लेकर संचालन तक में युवाओं की मदद करेंगे. इसके अलावा उद्यमियों की मदद के लिए एमएसएमई विभाग हर जिले में 2-2 सीएम फेलो और कंप्यूटर ऑपरेटर भी तैनात करने जा रहा है. प्रदेश में पहली बार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक्सपर्ट्स को तैनात किया जा रहा है.
दो फेज में योजना लागूविभाग ने इस योजना को 2 फेज में लागू किया है. पहले चरण में लिए गए मूलधन/पैनल इंटरेस्ट की पूर्ण वापसी करने वाला अभ्यर्थी दूसरे चरण के लिए पात्र होगा. इसके बाद वह 10 लाख रुपये तक की प्रोजक्ट्स स्थापित करने के लिए लोन ले सकेगा. 7.5 लाख रुपये तक के लोन पर 50 फीसदी ब्याज अनुदान 3 सालों तक दिया जाएगा.
Tags: Bank Loan, CM Yogi Adityanath, Loan options, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 19:11 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News