नई दिल्ली. भारत के अरबपति कारोबारी अपने बिजनेस व शान ओ शौकत के लिए दुनियाभर में पहचान बना रहे हैं. कंपनियों के अधिग्रहण के साथ-साथ भारतीय बिजनेसमैन विदेशों में स्थित कलाकृतियों पर बेशुमार पैसा खर्च कर रहे हैं. इसी कड़ी में वेदांता समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने लंदन में कलात्मक गतिविधियों के प्रतिष्ठित केंद्र ‘रिवरसाइड स्टूडियो’ का अधिग्रहण कर लिया है. वेदांता रिसोर्सेज ने बुधवार को बयान में यह जानकारी दी.
इसके मुताबिक, लंदन में टेम्स नदी के किनारे स्थित 100 साल पुराना यह स्टूडियो अब ‘अनिल अग्रवाल रिवरसाइड स्टूडियो ट्रस्ट’ के नाम से संचालित होगा.
इस खास वजह के चलते खरीदा स्टूडियो
वेदांता रिसोर्सेज ने बयान में कहा कि यह प्रयास रचनात्मकता और वैश्विक सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए अग्रवाल की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता को उजागर करता है. अग्रवाल ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा माना है कि कला में सीमाओं को पार करने, लोगों को एकजुट करने और मानवीय अनुभव बढ़ाने की शक्ति है. रिवरसाइड स्टूडियो भारतीय और वैश्विक कला एवं संस्कृति के प्रदर्शन के लिए एक प्रमुख वैश्विक गंतव्य बनेगा.’’
उन्होंने इस स्टूडियो में भारतीय कलाकारों और फिल्म बिरादरी को अपनी कलात्मक प्रतिभा और सिनेमाई गहराई का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया. रिवरसाइड स्टूडियो ने बीटल्स, डेविड बॉवी, डारियो फो और डेविड हॉकनी सहित दुनियाभर के प्रतिष्ठित कलाकारों के प्रदर्शन एवं कलाकृतियों की मेजबानी की है.
कौन हैं अनिल अग्रवाल
अनिल अग्रवाल, देश की दिग्गज मिनरल कंपनी वेदांता समूह के चेयरमैन हैं. मूल रूप से पटना के रहने वाले अनिल अग्रवाल का कारोबारी सफर 1970 के दशक के मध्य में मेटल स्क्रैप के व्यापार से शुरू हुआ. 1976 में उन्होंने वेदांता लिमिटेड की नींव रखी. अब मेटल और माइनिंग इंडस्ट्री में अग्रवाल को मेटल किंग के नाम से पहचाना जाता है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Business news, High net worth individualsFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 15:56 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News