पश्चिम चम्पारण. प्रयागराज में 13 जनवरी से पूर्ण महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. इस पूर्ण महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु जुटेंगे. महाकुंभ मेला जाने में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, इसको लेकर रेलवे ने मुकम्मल तैयारी की है और लगातार कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जा रही है, ताकि श्रद्धालु आसानी से अपे गंतव्य तक पहुंच सके. पूर्ण महाकुंभ में श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए रेल प्रशासन की तरफ से महाकुंभ मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन के लिए लगातार शेड्यूल जारी किया जा रहा है.
इसी कड़ी में यात्रियों को महाकुंभ की यात्रा कराने वाली यह गाड़ी नरकटियागंज रेलखंड से होकर चलेगी. बता दें कि पश्चिम चम्पारण ज़िले में इस ट्रेन का ठहराव नरकटियागंज, बगहा तथा बेतिया में होगा. कुंभ स्पेशल ट्रेन के परिचालन से ज़िले वासियों में खुशी की लहर है. उनका कहना है कि इस ट्रेन से ज़िले के अनगिनत श्रद्धालुओं को विशेष लाभ मिलेगा.
इन तारीखों पर होगा ट्रेन का परिचालन
इस संबंध में रेलवे ने एक पत्र जारी करते हुए बताया कि गाड़ी संख्या-05267 जनवरी महीने में 8 तथा 15 तारीख को तथा फरवरी महीने में 5 और 19 तारीख को अप रुट के लिए चलेगी. वहीं गाड़ी संख्या-05268 का परिचालन 9 तथा 16 जनवरी एवं 6 तथा 20 फरवरी को डाउन रूट के लिए किया जाएगा. बता दें कि यह गाड़ी मुजफ्फरपुर से चलकर वाया बेतिया, नरकटियागंज, बगहा और गोरखपुर होते हुए प्रयागराज के झूसी तक जाएगी.
अप और डाउन में ट्रेन की समय सारणी
पत्र में इस बात की जानकारी भी साझा की गई है कि गाड़ी संख्या-05267 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, मुजफ्फरपुर से शाम 5 बजकर 15 मिनट पर खुलकर रात्रि 8 बजकर 18 मिनट पर नरकटियागंज तथा सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर झूंसी पहुंचेगी.ठीक इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05268 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, झूंसी से दोपहर 12 बजे खुलकर रात्रि 1 बजकर 35 मिनट पर नरकटियागंज तथा सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, Maha Kumbh Mela, Special TrainFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 14:09 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News