अभी मंदी की जकड़ में टाटा का मल्टीबैगर, भाव 400 के नीचे, 4 ब्रोकरेज फर्म बुलिश, दिए 500 के ऊपर के टारगेट

Must Read

Tata Power stock analysis: पिछले पांच वर्षों में शेर की तरह दहाड़ते हुए 567% का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला टाटा पावर का शेयर फिलहाल थोड़ा सुस्त नजर आ रहा है. यह 52 सप्ताह के निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहा है. सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला इंडिकेटर बता रहा है कि यह शेयर ओवरसोल्ड है. हालांकि शेयर 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे हैं, लेकिन कंपनी के लॉन्ग टर्म प्लान काफी मजबूत हैं. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसके लिए 481-541 रुपये का टारगेट दिया है.

18 जनवरी 2024 को टाटा पावर का शेयर 335.30 रुपये के निचले स्तर तक गिरा था. मौजूदा समय में शेयर की स्थिति टेक्निकल चार्ट्स पर ओवरसोल्ड (अधिक बिक्री की स्थिति) दर्शा रही है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) इस समय 27.9 पर है. यह इंडिकेटर जब 30 से कम होता है, तो समझा जाता है कि बाजार में खरीदारों की तुलना में विक्रेताओं की संख्या अधिक है. इसके अलावा, टाटा पावर के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से भी नीचे कारोबार कर रहे हैं, जो शेयर में मंदी के रुझान को दर्शाता है. हालांकि, कंपनी की लॉन्ग टर्म योजनाएं और रणनीति इसे निवेश के लिए संभावित विकल्प बना सकती हैं.

मंगलवार (7 जनवरी 2025) को टाटा पावर का शेयर 378.75 रुपये पर बंद हुआ था. आज यह शेयर 1.44 फीसदी गिरकर 373.34 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले छह महीनों में टाटा पावर ने 13 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. तीन महीने में 18 फीसदी और दो हफ्तों में 6 फीसदी गिरावट के साथ शेयर पर दबाव नजर आ रहा है. हालांकि, एक साल में शेयर ने 11 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है और दो वर्षों में 83 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. पांच साल के दौरान, इसने 567 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

ब्रोकरेज ने दिए अलग-अलग टारगेटब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल का अनुमान है कि टाटा पावर का शेयर 481 रुपये तक जा सकता है. उन्होंने कहा कि सोलर पीवी सेल और मॉड्यूल निर्माण सुविधाओं के कमीशनिंग, रिन्यूएबल एनर्जी में प्रगति, नए डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंस की उम्मीद और नए हाइड्रो प्रोजेक्ट्स की शुरुआत कंपनी को अपने 2030 के लक्ष्यों तक पहुंचने की मजबूत संभावना प्रदान करती है.

मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि टाटा पावर का शेयर 509 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है. उनकी रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य FY30 तक 23 गीगावॉट ग्रीन जेनरेशन क्षमता चालू करना है, जिसमें 65% रिन्यूएबल एनर्जी होगी. FY25 की चौथी तिमाही और FY27 की दूसरी तिमाही के बीच 5.6 गीगावॉट के प्रोजेक्ट्स को चरणबद्ध तरीके से चालू करने की योजना है.

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 541 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं, ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस शेयर का टारगेट 540 रुपये बताया है. शेयरखान ने कहा कि टाटा पावर का उद्देश्य FY2030 तक FY2024 की तुलना में 2.5 गुना PAT (लाभ) वृद्धि हासिल करना है. FY25 से FY30 तक 1.46 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) किया जाएगा, जिसमें 60% खर्च रिन्यूएबल एनर्जी और 27% ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन पर किया जाएगा.

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में स्थित 4.3 गीगावॉट क्षमता वाले सेल और मॉड्यूल निर्माण प्लांट में कंपनी ने एक विश्लेषक बैठक आयोजित की. कंपनी का वार्षिक कैपेक्स लक्ष्य अब बढ़कर 25,000 करोड़ रुपये हो गया है, जो पहले 22,000 करोड़ रुपये था.
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 12:45 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -