दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत : सपनों का आशियाना बनवाने का शौक हर किसी का होता है, लेकिन जब हम घर बनवाते हैं तो मन में कई तरह के सवाल उठाते हैं. पहला सवाल अगर घर में बेसमेंट बनवाया तो क्या बेसमेंट बनवाने से घर की नींव कमजोर हो जाएगी. क्या बेसमेंट बनवाने से घर कमजोर हो जाएगा. इस तरह के सवाल लोगों के मन में उठते हैं. यही नहीं कई बार लोग यह भी सोचते हैं घर बनवाते वक्त कि आखिर बेडरूम, गेस्ट रूम, रसोई और हॉल का मॉडर्न साइज क्या होना चाहिए. कई लोग कमरे बड़े कर देते हैं, रसोई छोटी हो जाती है, जबकि कुछ लोग रसोई, गेस्ट रूम, हॉल और बेडरूम तक का साइज एक ही रखते हैं, जिससे उनका घर काफी खूबसूरत लगता है. ऐसे में इन्हीं सवालों का जवाब जानने के लिए जब लोकल 18 ने 1998 से बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन इंजीनियर और पूरे दिल्ली एनसीआर में कई बिल्डिंग, स्कूल और होटल बना चुके एचएस चौधरी से बात की, तो उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए.
बेसमेंट से घर कमजोर होता है या नहीं
एचएस चौधरी ने बताया कि बेसमेंट बनवाने से घर की नींव कभी कमजोर नहीं होती है, लेकिन बेसमेंट बनवाते वक्त कई बातों का ख्याल रखना चाहिए. जैसे उसका स्ट्रक्चर अच्छा होना चाहिए और मजबूत होना चाहिए. उसकी मिक्स कंक्रीट अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए और उसका पूरा स्ट्रक्चर अप्रूव्ड होना चाहिए. इसके बाद ही बेसमेंट बनवाएं. उन्होंने बताया कि बेसमेंट की गहराई 10-12 फ़ीट से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए. बेसमेंट में हवा और रोशनी आने के लिए खिड़कियां बनवानी चाहिए.
स्टैंडर्ड कमरे, रसोई और गेस्ट रूम का सही साइज
एचएस चौधरी ने बताया कि अपार्टमेंट हो या फिर खुद का घर लोग अपनी जरूरत के हिसाब से कमरा, गेस्ट रूम, हॉल और किचन की लंबाई चौड़ाई और स्टैंडर्ड साइज तय करके ही ठेकेदार या फिर आर्किटेक्चर को बताते हैं. उस हिसाब से घर बनता है, लेकिन जो स्टैंडर्ड साइज माना जाता है, जो एक्चुअल साइज है और जो हमेशा से फिक्स रहा है, जो लगभग 90% घर और अपार्टमेंट में यही साइज अपनाया जाता है, जोकि कमरे की बात करें तो कमरे की चौड़ाई 16 से 18 फीट और लंबाई 22 से 24 फीट की होनी चाहिए. यह स्टैंडर्ड साइज है. जबकि किचन की लंबाई 12 फीट और चौड़ाई 9 फीट होनी चाहिए. लिविंग रूम की लंबाई 15 फीट और चौड़ाई 12 फीट और एक अध्ययन कक्ष की लंबाई 12 फीट और चौड़ाई 10 फीट होनी चाहिए. अगर गेस्ट रूम बड़ा बनवाना है तो लोग एक कमरे जितना ही गेस्ट रूम भी बनवा लेते हैं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 10:47 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News