गडकरी ने ‘अपनी’ बनवाई सड़कों पर गड्ढे करने के दिए सुझाव, सुनकर सब हैरान!

Must Read

नई दिल्‍ली. देशभर की चमचमाती सड़कों की बात होती है तो पहला नाम केन्‍द्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आता है. कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी तक हाईवे और एक्‍सप्रेसवे का नेटवर्क बिछाने का काम गडकरी ने किया है. यही वजह है कि लोग आज आसपास ट्रेन के बजाए सड़क से यात्रा करना बेहतर समझते हैं. लेकिन नितिन गडकरी ने इन फरार्टेदार सड़कों पर जगह-जगह गड्डा करने के सुझाव दे दिया, उनका सुझाव सुनकर सब हैरान हो गए. आइए जानें क्‍या है पूरा मामला?

देशभर में कुल 1,46,145 किमी नेशनल हाईवे हैं. इसके अलावा कई एक्‍सप्रेसवे भी हैं, जिनसे सफर आसान हो गया है. यही वजह है कि ट्रेन या फ्लाइट के बजाए सड़क मार्ग से सफर का आनंद उठाते हैं. अपने वाहन से लोग बीच बीच में रुकते और मस्‍ती करते हुए गतंव्‍य को पहुंचते हैं. इन्‍हीं सड़कों को अगर स्‍वयं परिव‍हन मंत्री गड्डा खोदने का सुझाव दें तो विश्‍वास करना मुश्किल होगा, लेकिन यह बात स्‍वयं नितिन गडकरी ने बताई है.

बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन कम समय में कर सकेंगे श्रद्धालु, इस साल शुरू होने जा रही है आम लोगों के लिए यह खास सुविधा

यह है पूरा मामला

गडकरी ने बताया कि सरकार सड़क हादसों और इससे होने वाली मौतों को कम करने का लगतार प्रयास कर रही है. लेकिन उम्‍मीदों के अनुसार सफलता नहीं मिल रही है. इसके लिए सड़क परिवहन मंत्रालय योजनाएं भी लांच कर चुका है. हादसों को कम करने के मंथन के दौरान एक जानकार ने उनसे कहा कि सड़क हादसों की वजह आप ही है. यह सुनकर गडकरी स्‍तब्‍ध रह गए, क्‍योंकि वे हादसों को कम करने का प्रयास कर रहे हैं. केन्‍द्रीय मंत्री ने इसकी वजह पूछी तो सज्‍जन ने बताया कि आपके सड़कें इतनी अच्‍छी बनवा दी हैं, इस वजह से वाहन चालक स्‍पीड से गाड़ी चलाते हैं और हादसा की चपेट में आ जाते हैं. इस तरह गडकरी ने उन्‍हें हंसते हुए सुझाव दिया कि आप जगह-जगह सड़कों पर गड्डे करवा दो, जिससे वाहनों की स्‍पीड और पैदल चलने वालों की स्‍पीड एक जैसी हो जाए और इस तरह हादसे कम हो जाएंगे.

ये एक्‍सप्रेसवे हो रहे हैं तैयार

दिल्‍ली -मुंबई (1386 किमी.), अहमदाबाद -धोलेरा ( 109 किमी.), बेंगलुरू-चेन्‍नई (262 किमी.), लखनऊ कानपुर (63 किमी.) और दिल्‍ली -अमृतसर- कटरा ( 669 किमी.) हैं. इनमें से तीन एक्‍सप्रेसवे दिल्‍ली -मुंबई, अहमदाबाद -धोलेरा, बेंगलुरू चेन्‍नई इस साल तैयार हो जाएंगे, जबकि लखनऊ कानपुर और दिल्‍ली -अमृतसर- कटरा 2026 तैयार होंगे. इन एक्‍सप्रेसवे की कुल लंबाई 2489 किमी. है.
Tags: Nitin gadkari, Road and Transport Ministry, Union Minister Nitin GadkariFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 10:21 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -