Wamiqa Gabbi New Film: ‘द ग्रेट कपिल शर्मा शो’ और ‘बेबी जॉन’ के बाद अब वामिका गब्बी फिल्म ‘जी2’ मे नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस अदिवी शेष के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. ‘जी2’ एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म है जिसे विनय कुमार सिरिगिनेडी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म ‘जी2’ साल 2018 की हिट ‘गुडाचारी’ का सीक्वल है, जिसकी कहानी लीड एक्टर अदिवी शेष ने ही लिखी है.
‘जी2’ का हिस्सा बनने को लेकर वामिका गब्बी ने कहा कि वो फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड. एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसे टैलेंटेड कलाकारों और क्रू के साथ काम करने में बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा. वामिका ने आगे कहा कि ‘जी2’ में दर्शकों को उनका नया रूप देखने को मिलेगा जिसके लिए वे काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
वामिका गब्बी का कहना है कि ये फिल्म उनके लिए खास हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वमिका गब्बी ने अदिवी शेष के साथ फिल्म ‘जी2’ के लिए यूरोप में शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है. फिल्म में अदिवी शेष और वामिका गब्बी के साथ बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म के कलाकारों में मुरली शर्मा, सुप्रिया यारलागड्डा और मधु शालिनी भी शामिल हैं.
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘जी2’ हिंदी के अलावा 4 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
वामिका गब्बी का फिल्मी करियर
वामिका गब्बी को प्राइम वीडियो सीरीज ‘जुबली’, नेटफ्लिक्स फिल्म ‘खुफिया’ और सोनी लिव सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आई थीं. वरुण धवन स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई है. फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपए है लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर बजट का आधा भी नहीं कमा सकी है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News