‘बेबी जॉन’ से ज्यादा कमा रही है रणबीर-दीपिका की दोबारा रिलीज हुई फिल्म

Must Read

Yeh Jawaani Hai Deewani Re-Release Box Office Collection: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचा रही है. 2013 में पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 3 जनवरी को एक बार फिर से पर्दे पर आई है. ‘ये जवानी है दीवानी’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और कलेक्शन के मामले में ये वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ को भी शिकस्त दे रही है.

सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक पहले वीकेंड में ‘ये जवानी है दीवानी’ री-रिलीज की स्क्रीन संख्या 750 से बढ़कर 2,200 स्क्रीन हो गई हैं. री-रिलीज पर फिल्म ने पहले दिन 1.20 करोड़ रुपए की ओपनिंग की. दूसरे दिन ‘ये जवानी है दीवानी’ ने 2.40 करोड़ और तीसरे दिन 3.25 करोड़ रुपए कमाए. इस तरह री-रिलीज के पहले वीकेंड पर फिल्म ने 6.85 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब ‘ये जवानी है दीवानी’
‘ये जवानी है दीवानी’ ने सोमवार को भी 1.25 रोड़ रुपए का कलेक् जब साल 2013 में पर्दे पर आई थी तब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 188.57 करोड़ रुपए कमाए थे. अब री-रिलीज के चार दिनों के कलेक्शन के साथ फिल्म ने 197 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. यानी अब फिल्म 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब है.

Yeh Jawaani Hai Deewani turns 11: Here are some lesser known facts about  the film

‘बेबी जॉन’ को मात दे रही ‘ये जवानी है दीवानी’ 
दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ कलेक्शन के मामले में ‘बेबी जॉन’ को पछाड़ रही है. वरुण धवन स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर रोज लाखों में सिमटकर रहे गई है. फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो गए हैं और इन 14 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 38.87 करोड़ रुपए रहा है.

‘थेरी’ की रीमेक है ‘बेबी जॉन’
‘बेबी जॉन’ क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये तमिल फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है जिसे 160 करोड़ की लागत से बनाया गया है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का आधा कलेक्शन भी नहीं कर पाई है.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -