अमेरिका में भारत के दुश्मन जॉर्ज सोरोस को मिला सम्मान तो भड़क उठी ट्रंप की टीम, जमकर बोला हमला

Must Read

वॉशिंगटन: अमेरिका में शनिवार को राष्ट्रपति जो बाइडन ने 19 लोगों को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘द मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित किया. इन सभी 19 लोगों में एक नाम ऐसा रहा जिसकी चर्चा अमेरिका से लेकर भारत में होती रही. यह नाम था जॉर्ज सोरोस जिन्हें भारत के दुश्मन के तौर पर देखा जाता है. जॉर्ज सोरोस को लेकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिला, जिस पर एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने आक्रामक टिप्पणियां की. जॉर्ज सोरोस अमेरिका में ही नहीं बल्कि भारत में भी एक विवादास्पद नाम है. भारतीय विदेश मंत्री सोरोस को ‘बूढ़ा, अमीर और खतरनाक’ कह चुके हैं.

जॉर्ज सोरोस पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे हैं. इसके अलावा वह अपने संगठन ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के माध्यम से भारत के खिलाफ बयान देते रहे हैं. उनके ऊपर स्वतंत्र कश्मीर के विचार के समर्थन का आरोप है. सोरोस पर भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के भी आरोप हैं. अरबपति एलन मस्क भी अब इसमें सहमति दे रहे हैं. अमेरिका का सर्वोच्च सम्मान मिलने के बाद से ही सोरोस एलन मस्क के निशाने पर हैं. एलन मस्क कई ट्वीट में सोरोस पर हमला कर रहे हैं.

जॉर्ज सोरोस पर भड़के एलन मस्क
एक्स पर 18 लाख फॉलोवर्स वाले एक्स अकाउंट मारियो नवाफल ने पोस्ट में लिखा, ‘ब्रेक्सिट से लेकर अमेरिकी चुनावों तक, जॉर्ज सोरोस ने अपने अरबों डॉलर ऐसे राजनीतिक कामों में खर्च करने की आदत बना ली है जो उनके एजेंडे के अनुरूप हों.’ एलन मस्क ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैग्नेटो, एक ताकतवर म्यूटेंट, जिसे इंसानियत से नफरत है.’ मैग्नेटो मार्वल कॉमिक्स में एक खलनायक के पात्र का नाम है.

एलन मस्क ने पहले ही सोरोस को यह सम्मान दिए जाने को एक उपहास करार दिया था. एलन मस्क ने अपना एक पुराना पॉडकास्ट का वीडियो शेयर किया. इसमें एलन मस्क कहते हैं कि उनका मानना है कि सोरोस मौलिक रूप से मानवता से नफरत करते हैं.

ट्रंप समर्थक जॉर्ज सोरोस पर भड़के
रिपब्लिकन पार्टी के अन्य नेताओं ने भी जॉर्ज सोरोस को सम्मानित किए जाने की आलोचना की. निक्की हेली ने एक्स पर लिखा, ‘हत्यारों की सजा कम करने और अपने बेटे को माफ करने के बाद जॉर्ज सोरोस को द मेडल ऑफ फ्रीडम देना अमेरिका के चेहरे पर एक और तमाचा है. नई सरकार आने में 16 दिन का समय है. आगे वह क्या करने में सक्षम हैं?’ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘मैं पोल ​​पॉट और काउंट ड्रैकुला को बाइडन की ओर से राष्ट्रपति पदक (मरणोपरांत) दिए जाने की प्रतीक्षा कर रहा हूं.’

Tags: International news

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -