नई दिल्ली. शेयर मार्केट में हर कोई एक ऐसे स्टॉक की तलाश में रहता है जो सस्ता हो लेकिन थोड़े समय में तगड़ा रिटर्न दे जाए. ऐसे शेयरों में छोटे से छोटे निवेशक भी पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा बना जाते हैं. इन स्टॉक्स में रिस्क टू रिवॉर्ड फैक्टर बहुत हाई रहता है. मसलन जितना बड़ा रिस्क उतना बड़ा रिटर्न. आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बता रहे हैं जो 2800 परसेंट बढ़ने के बावजूद अभी भी केवल 19 रुपये का ही है. हम बात कर रहे हैं कैप्टन पाइप्स के शेयर की.
4 साल पहले इस शेयर की कीमत 1 रुपये भी नहीं थी. तब 0.85 रुपये में मिल रहा यह स्टॉक आज 19 रुपये का हो चुका है. इस दौरान इस स्टॉक ने धमाकेदार 2823 परसेंट का मुनाफा दर्ज किया है. हालांकि, यह कीमत इसका शीर्ष नहीं है. इसका रिकॉर्ड हाई 36 रुपये है जो इसने पिछले साल मई में छुआ था. उस कीमत से यह शेयर करीब 47 फीसदी नीचे आ गया है.
सालाना रिटर्न्सशेयर के सालाना रिटर्न्स भी शानदार रहे हैं. 2021 में यह शेयर 345 फीसदी चढ़ा, 2022 में 427 फीसदी और 2023 में इसमें 22 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली. 2023 में अन्य शेयरों के साथ इसने भी बिकवाली का दबाव झेला जिसका प्रभाव रिटर्न्स पर देखा जा सकता है.
कंपनी की वित्तीय स्थितिपीवीसी पाइप्स के क्षेत्र में अग्रणी नामों से एक कैप्टन पाइप्स के तिमाही नतीजे बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 12.61 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया जो सालाना आधार पर 24.6 फीसदी की गिरावट दिखाता है. कंपनी का मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) सालाना आधार पर 18 परसेंट गिरकर 0.85 करोड़ रुपये रह गया. जानकारों का मानना है कि खेती और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में मॉनसून के कारण जो पीवीसी पाइप्स की मांग में गिरावट देखी गई उसका असर कंपनी रेवेन्यू और मुनाफे पर पड़ा है. अब कंपनी 20.6 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की तैयारी में है. इसके लिए 1.25 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे. इन्हें 16.5 रुपये की कीमत पर जारी किया जाएगा. 23 जनवरी को कंपनी की ईजीएम होनी है जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
क्या करती है कंपनीकैप्टन पाइप्स के पास पीवीसी पाइप्स और फिटिंग की बड़ी रेंज है, जिनका इस्तेमाल खेती और प्लंबिंग के कार्यों में किया जाता है. कंपनी के प्रोडक्ट्स की बात करें तो कॉलम पाइप्स, प्रेशर पाइप्स और एग्री फिटिंग इसकी रेंज का हिस्सा हैं. अब कंपनी सोलर और ग्रीनहाउस के क्षेत्र में भी प्रवेश करने की योजना बना रही है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 12:38 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News