मजबूरी में दुबई में बने मजदूर, फिर बिहार लौटकर बने कारोबारी, लोगों को भी दिया रोजगार

Must Read

पूर्णिया. कहते है सोच बड़ा होने के साथ कठिन मेहनत करने का जज्बा भी होना चाहिए. इससे लोगों को बहुत जल्द अपनी मंजिल मिल सकती है. भले ही इंसान का जब समय खराब हो तो उन्हें मजदूर बनना पड़ता है. लेकिन अगर आपकी सोच और मेहनत पक्की है तो समय आपको आपके मंजिल तक पहुंचा कर मजदूर से मालिक बना सकता हैं. जी हां… दरअसल ऐसा ही कहानी पूर्णिया के इस युवा की है, जिनको कभी अपने वतन से दूर रहकर अपने परिवार का पेट पालने के लिए दुबई जाकर नौकरी करनी पड़ी. लेकिन कहते है ना समय का चक्र जरूर बदलता है. जब आपका इरादा पक्का हो तो सफलता पाने से कोई भी मुश्किलें आपको नहीं रोक सकती.

यह कहानी पूर्णिया जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर अमौर प्रखंड के रहने वाले मोहम्मद ईकराम की है. पूर्णिया अमौर के युवा उद्ममी मोहम्मद इकराम ने लोकल 18 से बात करते हुए अपनी सफलता की कहानी सुनाई. 10वीं की पढ़ाई के बाद वो बेरोजगार रहने लगे. लेकिन पेट और परिवार के खातिर काम करने दुबई चले गए. दुबई में जाकर उन्होंने स्पॉट फैक्ट्री में मजदूरी का भी काम किया. लेकिन उनका बचपन से बड़ा व्यवसायी बनने का सपना था. इसको लेकर वो वहां परेशान रहने लगे और किसी तरह कुछ महीने काम करने के बाद वापस अपने वतन भारत लौटे.

उन्होंने कहा कि वह जब पूर्णिया आए तो यहां कई बार अपना व्यवसाय को शुरू करने का सोचा लेकिन उन्हें कोई रास्ता नहीं दिखा. फिर किसी माध्यम से उन्हें प्रधानमंत्री उद्यमी योजना लोन की जानकारी दी गई. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री लोन उद्यमी योजना के लिए आवेदन किया. वहीं संबंधित विभाग के द्वारा उनके आवेदन की स्वीकृति हो गई और उन्हें कुछ महीनों बाद उद्यमी योजना के तहत 10 लाख तक का लोन दिया गया.

अपने घर पर ही खोल दिया कपड़ा फैक्ट्रीउन्होंने कहा कि लोन के 10 लाख रुपए से अपने घर पर सूरत से कई सिलाई मशीन और कई आधुनिक तकनीक के मशीन मंगाई. कपड़ा बनाने के लिए उन्होंने सूरत से ही रो मटेरियल की भी खरीदारी की. फिर क्या वह अपने घर पर ही कपड़ा का फैक्ट्री बना दिया. वहीं उन्होंने कहा कि सीजन के मुताबिक महिला और पुरुष का कपड़ा बनाना शुरू किया. हालांकि शुरुआती दिनों में कुछ दिन में उन्हें अपने बनाये प्रोडक्ट को बेचने में काफी मुश्किलें हुई. लेकिन अब धीरे-धीरे सब कुछ आसान हो गया और अब वह अपने फैक्ट्री में तैयार किए गए कपड़े पूर्णिया के बाजार में ही नहीं बल्कि ऑनलाइन अमेजॉन के वेबसाइट पर भी बेचते हैं.

बचपन से इंटरनेशनल उद्ममी बनने का सपनापूर्णिया जिला के अमौर प्रखंड के युवा उद्दमी मोहम्मद इकराम कहते हैं कि बचपन से उसका सपना बड़ा व्यवसायी बनने का हैं. अपने बनाए प्रोडक्ट को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेच सकें इसके लिए वो पूरा प्रयास कर रहे है. उनकी कंपनी अनमोल इंटरनेशनल गारमेंट मे पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा, शर्ट, टी-शर्ट जींस वहीं महिलाओं के लिए दुपट्टा सलवार सूट एवं प्लाजो सहित अन्य गारमेंट तैयार करते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि अब तक अपने इस व्यापार में 14 लोगों को रोजगार भी दे रहे है. वहीं अभी उन्हें इस काम से महीने का पांच लाख तक कमाई हो जाती हैं.
Tags: Bihar News, Local18, Purnia news, Success StoryFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 10:51 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -