गजब है ये महिला, जिस मर्द के साथ 9 साल तक रही साथ, उसे किया समलैंगिक दोस्त के हवाले!

Must Read

दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जिनके रिश्तों की कहानियां हैरान करती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला से मिलवाने जा रहे हैं, जो अमेरिका की रहने वाली है. इस महिला का नाम सारा (Sarah) है. सारा ने हाल ही में लव डॉन्ट जज (Love Don’t Judge) में एक सनसनीखेज खुलासा किया. सारा इस शो में अपने पार्टनर और गे दोस्त के साथ आई थीं. सारा ने बताया कि अपने पार्टनर के साथ 9 सालों से रिश्ते में थीं, लेकिन उस दौरान इन दोनों के बीच में एक समलैंगिक दोस्त आ गया. ऐसे में तीनों एक फ्लैट में साथ रहने लगे. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो चौंकाने वाला था. दरअसल, ये महिला जिस पार्टनर के साथ 9 साल तक रिलेशनशिप में रही, अनजाने में उसे ही अपने समलैंगिक दोस्त के हवाले कर दिया. हालांकि, तीनों अब पार्टनर की तरह साथ रहते हैं.

शो में सारा ने बताया कि हाई स्कूल में उनकी मुलाकात जेम्स से हुई थी. उस दौरान वे किसी भी अन्य जोड़े की तरह ही दिखते थे, जो साथ-साथ बड़े होते गए और कॉलेज की पढ़ाई के लिए दूर हो गए. इसके बाद दोनों फिर मिले और पिछले 9 सालों से साथ थे. लेकिन एक साल पहले सब कुछ बदल गया, जब उनकी लाइफ में सारा के सबसे अच्छे दोस्तों में शुमार हंटर की एंट्री हुई. हंटर समलैंगिक थे. इस वजह से शुरू में सारा, जेम्स के साथ ही रहने लगे. दोनों ने पहले कभी अपने रिश्ते में किसी अन्य व्यक्ति को शामिल करने के बारे में नहीं सोचा था, क्योंकि सारा ने स्वीकार किया था कि वह एक ईर्ष्यालु महिला हैं. हालांकि, साथ रहते-रहते हंटर को यह एहसास होने लगा कि समलैंगिक होने के बावजूद, वह सारा की परवाह एक दोस्त से अधिक करता है. इसी समय, उसके मन में जेम्स के लिए भी भावनाएं जागृत होने लगीं, जो उस समय खुद को एक सीधे-सादे व्यक्ति के रूप में पहचानता था.

जेम्स के साथ रहने के बावजूद सारा को भी हंटर से प्यार हो गया. लेकिन वह उलझन में थी, क्योंकि हंटर समलैंगिक था. बाद में हंटर ने बताया कि उसके मन में सारा के अलावा जेम्स के लिए भी भावनाएं थीं. वहीं, जेम्स इस बारे में पहले तो अनिश्चित था. लेकिन जब उन्होंने थ्रुपल बनने का प्रयास करने का निर्णय लिया, तो उसे एहसास हुआ कि वह भी हंटर से सचमुच प्यार करता है और उसकी परवाह करता है. सारा ने बताया कि एक तरफ मैं और जेम्स एक-दूसरे से फिजिकल होते हैं, तो दूसरी ओर जेम्स और हंटर का एक-दूसरे संबंध है. वहीं, सारा और हंटर एक-दूसरे से दूर रहते हैं, क्योंकि हंटर गे है. बता दें कि हंटर द्वि-रोमांटिक है, जिसका अर्थ है कि वह सारा से प्यार तो करता है, लेकिन उसके साथ सोने की इच्छा नहीं रखता है. हालांकि, इन तीनों के रिश्ते की सच्चाई जब लोगों के सामने आई, तो ऑनलाइन कई लोगों ने इनकी आलोचना की. ट्रोल्स ने तो यहां तक कह दिया कि जेम्स और सारा अपने रिश्ते के कठिन दौर से गुजर रहे हैं. इनकी फैमिली और दोस्त भी इस रिश्ते के खिलाफ हैं.

सारा ने लव डॉन्ट जज में बताया, “मेरी एक दोस्त को लगा कि मैं उससे मजाक कर रही हूं, वह इससे बहुत हैरान थी.” वहीं, हंटर ने कहा कि मैं सारा से बहुत प्यार करता हूं. लेकिन मेरा इंटरेस्ट पुरुषों में है. ऐसे में सारा और मेरा पार्टनर जेम्स है. जबकि जेम्स ने कहा, “आप दोनों ने निश्चित रूप से मुझे एक व्यक्ति के रूप में विकसित होने और सर्वश्रेष्ठ बनने में मदद की है. आपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर कुछ ऐसा करने में मेरी मदद की है, जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था.” जेम्स और हंटर की बातों को सुनने के बाद सारा ने कहा, “यह जानकर कि आप लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं और मुझे भी उतना ही प्यार करते हैं जितना मैं आपसे करती हूं, मुझे बहुत खुशी होती है.” बता दें कि जेम्स पहले कभी किसी पुरुष के साथ नहीं रहा और उसे हंटर के प्रति अपने आकर्षण को स्वीकार करने में भी थोड़ा समय लगा. उसने सीखा कि किसी पुरुष के प्रति स्नेही और खुला कैसे रहा जाए. जेम्स और साराह अब खुद को उभयलिंगी के रूप में परिभाषित करते हैं.

Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -