Heavy Snowfall in US: संयुक्त राज्य अमेरिका के कुछ हिस्सों में रविवार (05 जनवरी, 2025) को मौसम ने करवट बदली है. भारी बर्फबारी, तेज हवाएं और गिरते तापमान ने अमेरिका के कई हिस्सों में खतरनाक स्थिति पैदा कर दी है. वहीं, कुछ हिस्सों में दशक की सबसे भारी बर्फबारी होने की संभावना है.
सड़कों पर जम गई बर्फीले पानी की परत
अमेरिका के कैंसस, पश्चिमी नेब्रास्का और इंडियाना के कुछ हिस्सों में प्रमुख सड़कों पर बर्फ की परत जम गई है. वहीं, राज्य के राष्ट्रीय गार्ड को फंसे लोगों की मदद के लिए सक्रिय किया गया है. अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कैंसस और मिसौरी में सर्दियों के तूफान की चेतावनी जारी की है, जहां तूफान की स्थिति में 45 मील प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं, कम-से-कम 8 इंच की बर्फबारी की उम्मीद जताई गई थी. इसके अलावा न्यू जर्सी के लिए सोमवार (06 जनवरी) से मंगलवार (07 जनवरी) की सुबह तक के लिए चेतावनी दी गई है.
मौसम सेवा ने दिया बयान
मौसम सेवा ने रविवार (05 जनवरी) की सुबह में कहा, “इस इलाके में जिन जगहों पर सबसे ज्यादा बर्फ गिरने की संभावना है, वहां यह पिछले 10 सालों की सबसे भारी बर्फबारी हो सकती है.” राष्ट्रीय मौसम सेवा के बॉब ओरैवेक के मुताबिक, अमेरिका में रविवार (05 जनवरी) को लगभग 63 मिलियन लोगों को शीतकालीन चेतावनी दी गई थी.
🧊We have ice coming down in Columbia, Missouri. It’s been doing this for about an hour or so.
It’s like a blanket of ice. #snow #Mizzou #Missouri ❄️ pic.twitter.com/jNv7KF12Ak
— White Rabbit Jedi🇺🇸 (@WhiteRabbitJedi) January 5, 2025
*** #Blizzard in #Kansas City, #Missouri, and Topeka, Kansas ***
Many people became stuck, needed rescue, or were trapped on exit ramps in both cities. Heavy snowfall accumulated rapidly, while winds gusting over 40 mph created whiteout conditions and zero visibility. #KSwx… pic.twitter.com/cqDOYDI3Ue
— Chicago & Midwest Storm Chasers (@ChicagoMWeather) January 5, 2025
किस कारण से अमेरिका में पड़ती है इतनी ठंड
दरअसल, नॉर्थ पोल के चारों ओर घुमने वाला पोलर वॉटेक्ट सबसे ज्यादा ठंडी हवाओं का एक घेरा होता है और जब यह वॉटेक्स उत्तर से निकलकर दक्षिण की ओर जाने लगता है तो अमेरिका, यूरोप और एशिया के लोगों को इतनी ज्यादा ठंड महसूस होती है. वहीं, रिसर्च से पता चला है कि तेजी से गर्म हो रहा आर्कटिक क्षेत्र पोलर वॉर्टेक्स के बर्फीले प्रभाव के बढ़ने के लिए जिम्मेदार है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News