Apple Intelligence ने फिर की गड़बड़, Rafael Nadal को बताया Gay, पहले भी दे चुका है गलत जानकारी

Must Read

Apple का नया AI-पावर्ड नोटिफिकेशन समरी फीचर लगातार कंपनी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है. iOS 18.1 में आया यह फीचर नोटिफिकेशन की समरी बताता है. अभी यह ट्रायल फेज में है और कई बार गलत जानकारी दे चुका है. कंपनी का कहना है कि अभी यह बीटा में है तो गलतियां कर सकता है. कंपनी ने यूजर्स से गलतियों को रिपोर्ट करने की मांग की है. अब एक ताजा गड़बड़ में इसने टेनिस प्लेयर राफेल नडाल को लेकर गलत जानकारी दी है.
नडाल को बताया Gay
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple के इस फीचर ने टेनिस स्टार राफेल नडाल के बारे में दावा किया कि उन्होंने खुद के समलैंगिक होने की बात स्वीकार की है, जबकि असल में नडाल की तरफ से ऐसा कुछ नहीं कहा गया था. ऐसी ही एक और गड़बड़ में एक समरी में बताया गया कि डार्ट्स प्लेयर ल्यूक लिटलर ने PDC वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. असल में लिटलर फाइनल मुकाबले में खेलने के लिए उतरे ही नहीं थे.
ये चिंता आई सामने
इन गड़बड़ से पता चलता है कि रियल टाइम समाचारों के लिए AI पर निर्भर रहना खतरे से खाली नहीं है. यह चुनौती तब और बढ़ जाती है, जब बात ब्रेकिंग न्यूज की आती है. भले ही AI चुटकी बजाते ही सूचनाओं का सार प्रस्तुत कर सकती है, लेकिन इसमें गलती या गड़बड़ होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है. 
ऐपल बंद कर सकती है यह फीचर
ऐपल ने अभी तक यह फीचर अपने सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया है. ट्रायल के दौरान ही इसने कई गड़बड़ कर दी है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि कंपनी इसे न्यूज ऐप्स के लिए डिफॉल्ट तौर पर डिसेबल कर सकती है. यानी न्यूज नोटिफिकेशन की समरी पाने के लिए यूजर को खुद सेटिंग में जाकर इस फीचर को इनेबल करना पड़ेगा.

बार-बार फोन चार्जिंग का झंझट होगा खत्म, Apple और Samsung कर रहीं नई टेक्नोलॉजी पर काम, लंबी चलेगी बैटरी

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -