HMPV First Case In India: भारत में आ गया चीन का खतरनाक वायरस, इन राज्यों ने जारी की एडवाइजरी

Must Read

HMPV Virus First Case In India: चीन से फैले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी HMPV ने अब भारत में दस्तक दे ही. इसका पहला मामला बेंगलुरू में दर्ज किया गया है. एबीपी न्यूज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस नए वायरस से आठ महीने की बच्ची संक्रमित हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक प्राईवेट अस्पताल ने बच्ची का टेस्ट किया था, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. हालांकि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने वायरस का टेस्ट अभी नहीं किया है, इस संबंध में केंद्र को जानकारी दे दी गई है.
वायरस के तेजी से फैलने की चर्चा के बाद, भारत सरकार अलर्ट मोड में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार (4 जनवरी 2025) को एक बैठक की, जहां मंत्रालय ने कहा कि देश श्वसन संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए अच्छे से तैयार है. इसके साथ ही मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से चीन की स्थिति के बारे में अपडेट देते रहने का अनुरोध किया है.
इन राज्यों ने जारी की एडवाइजरी
केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकारों ने भी ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस  (HMPV) को लेकर सावधानियां बरतनी चालू कर दी हैं. दिल्ली में मेडिकल अफसरों ने रविवार (6 जनवरी) को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) सहित सांस से संबंधित बीमारियों से होने वाले खतरों से निपटने के लिए गाइड लाइन जारी की हैं.
दिल्ली में निगरानी बढ़ाने के निर्देश
दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डा.वंदना बग्गा ने दिल्ली के सभी 11 जिलों के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों और राज्य प्रभारी के साथ बैठक कर मौजूदा स्थिति पर चर्चा की और इस केस पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. वंदना बग्गा ने अस्पतालों को अलर्ट रहने, इन्फ्लुएंजा व सांस के गंभीर संक्रमण की बीमारी सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (SARI) के मामलों को रिपोर्ट करने व दवाओं का पर्याप्त स्टाक रखने को भी कहा है.
महाराष्ट्र ने भी जारी की एडवाइजरी
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने भी वायरस को लेकर दिशा- निर्देश जारी किए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सांस से संबधित मामलों के डाटा का विश्लेषण किया है. स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ डॉक्टरों का कहना है कि HMPV वायरस गंभीर श्वसन संक्रमण से संबंधित बीमारियां पैदा करता है. इसकी पहचान 2001 में नीदरलैंड के विशेषज्ञों द्वारा की गई थी. यह एक मौसमी बीमारी है, जो आमतौर पर फ्लू की तरह सर्दियों में होती है.
यह सावधानी बरतने के निर्देश
वहीं डॉक्टरों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खांसते- छींकते समय मुंह और और नाक को ढकें, बुखार, खांसी या छींक आ रही तो पब्लिक जगहों से दूर रहें. इसके अलावा हाथों को अच्छे से धोने, हेल्दी खाना खाने, बीमारी लोगों से दूर रहने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: भारत में मिला चीन में तबाही मचाने वाले HMPV virus का पहला केस, 8 महीने का बच्चा संक्रमित

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -