सिर्फ 18 लाख रुपये का निवेश बना 1.27 करोड़ रुपये, जानिए करोड़पति बनाने वाले इस म्यूचुअल फंड के बारे में

Must Read

Nippon India Small Cap Fund: देश में म्यूचुअल फंडों पर निवेशकों का भरोसा बढ़ता जा रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह इनका शानदार रिटर्न है. खासकर एसआईपी ने आम निवेशकों को छोटे अमाउंट से निवेश करने की बहुत बड़ी सुविधा दे दी है. इसी कड़ी में निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने एसआईपी निवेशकों को कम समय में ही मालामाल बना दिया है.

बता दें कि स्मॉल कैप फंड एक प्रकार का म्यूचुअल फंड है जो छोटी आकार की कंपनियों में निवेश करता है. इन कंपनियों का मार्केट कैप 5,000 करोड़ रुपये से कम होता है. स्मॉलकैप फंड्स रिटर्न देने की क्षमता भी दूसरे फंडों से ज्यादा होती है. हालांकि, इनमें रिस्क भी ज्‍यादा होता है.

14 साल में SIP निवेशक बन गए करोड़पतिनिप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड स्कीम में अगर किसी निवेशक ने 14 साल पहले 10,000 रुपये का मंथली SIP शुरू किया होता, तो आज उसके पास 1.27 करोड़ रुपये का कॉर्पस होता, जिसमें 22.22 फीसदी का एनुअल रिटर्न शामिल होता. ध्यान देने वाली बात है कि 14 साल में निवेशक का कुल निवेश रकम महज 18 रुपये है और बाकी चक्रवृद्धि ब्याज और रिटर्न के जरिए कमाई होती.

साल 2010 में लॉन्च हुई थी स्कीमनिप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड स्कीम सितंबर, 2010 में लॉन्च की गई थी. 3 जनवरी, 2024 को इस फंड का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 61646.36 करोड़ रुपये है. इसका एक्सपेंस रेश्यो 1.43 फीसदी है.

स्‍कीम ने कहां किया है निवेश?फंड के टॉप स्टॉक्स में HDFC Bank, Multi Commodity Exchange Of India Ltd, Kirloskar Brothers, Apar Industries, Tube Investments Of India, Dixon Technologies (India), Elantas Beck India, State Bank Of India, Tejas Networks और Karur Vysya Bank शामिल हैं.

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Mutual fund, Mutual funds, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 07:07 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -