‘अभी दिल्ली में आप-दा, केवल बीजेपी कर सकती है विकास’, दिल्ली की रैली में बोले पीएम मोदी

Must Read

PM Modi Rally In Delhi: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति जोरों पर है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहिणी में रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के कामों को गिनाया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के विकास को लेकर अपनी बातें रखी. पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 वर्ष भारत और दिल्ली के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, ये वर्ष भारत के विकसित भारत बनने के साक्षी होंगे.
पीएम ने केंद्र सरकार के कामों को गिनाया
पीएम मोदी ने कहा कि इस बात का भरोसा रखें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कमल खिलेगा. उन्होंने कहा, “केंद्र ने दिल्ली को 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए हैं. हम चाहते हैं कि दिल्ली भारत की विरासत को भव्यता से दिखाने वाला शहर बने. दिल्ली में जाम की परेशानी कम करने के लिए ही बीजेपी सरकार 55 हजार करोड़ रुपए से अधिक का प्रोजेक्ट यहां लाई है. डीडीए के माध्यम से गरीब और मिडिल क्लास के लिए घर बनाने का काम भी केंद्र सरकार कर रही है.”
‘दिल्ली में अभी आप-दा है…’
पीएम मोदी ने कहा, “दिल्ली में अभी आप-दा है और केवल बीजेपी ही दिल्ली का विकास कर सकती है. मैं दिल्ली के लोगों से एक विशेष आग्रह करने के लिए आया हूं. मैं दिल्ली वासियों से दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए बीजेपी को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं. ये बीजेपी ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है. विकसित भारत के इस सफर का एक बहुत बड़ा पड़ाव जल्द ही आने वाला है. जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा.”
‘आप-दा वालों के काम का कोई हिसाब नहीं’
पीएम मोदी ने कहा, “हम 2025 में हैं. 21वीं सदी को 25 साल बीत चुके हैं यानी एक चौथाई सदी गुजर गई है. इस दौरान दिल्ली में नौजवानों की दो या तीन पीढ़ी जवान हो चुकी है. अब आने वाले 25 साल भारत के भविष्य के लिए, दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. आप-दा वालों के काम का कोई हिसाब नहीं है, लेकिन इनके कारनामे बेहिसाब हैं. दिल्ली वालों की ऊर्जा, साल भर आप-दा से ही निपटने में लगी रहती है.”
ये भी पढ़ें : रमेश बिधूड़ी ने दिया प्रियंका गांधी पर विवादित बयान, कांग्रेस बोली- ‘RSS के संस्कार बीजेपी के ओछे नेताओं में दिख जाएंगे’

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -