Share Market Investment Tips: शेयर बाजार में तेजी के बाद भी सतर्कता जरूरी… एक्सपर्ट की निवेशकों को सलाह

Must Read

शेयर बाजार में निवेश के प्रति रुख बढ़ा है। हाल के सालों में मार्केट ने नई ऊंचाइयां हासिल की हैं, जिससे निवेशकों ने लाभ भी कमाया है। अब सवाल यह है कि मार्केट में तेजी के समय स्ट्रेटजी क्या होना चाहिए। पढ़िए एक्सपर्ट की राय।By Arvind Dubey Publish Date: Sun, 05 Jan 2025 01:56:07 PM (IST)Updated Date: Sun, 05 Jan 2025 01:56:07 PM (IST)HighLightsकरेक्शन आने के बाद स्मॉलकैप मिडकैप शेयरों का रुख करें रिस्क को कम करने के लिए मिश्रित पोर्टफोलियो पर ध्यान दें समय-समय पर मुनाफावसूली, चरणबद्ध निवेश अच्छी रणनीतिनिखिल झंवर, इंदौर। बीते वर्षों में मिडकैप, स्मॉलकैप सेगमेंट में निवेशकों ने अच्छी तेजी देखी और लाभ भी कमाया। अब लग रहा है कि स्मॉलकैप सेगमेंट और कई स्टाक अपने आकार से ज्यादा वृद्धि ले चुका है। बीते दौर की अप्रत्याशित वृद्धि अब जोखिम वाली लग रही है।लंबे समय में स्मॉलकैप में मुनाफावसूली से गिरावट आने की धारणा भी आम है। ऐसे में निवेशकों को अब सावधानी बरतते हुए निवेश करना चाहिए। हालांकि शेयर बाजार में लंबे दौर की गिरावट जैसा खतरा इसलिए नजर नहीं आता क्योंकि अर्थव्यवस्था लगातार गतिशील है और बाजार में पूंजी प्रवाह बना रहता है।लार्जकैप और अच्छी कंपनियों के स्टॉक पर ध्यान दें निवेशकों को सलाह है कि वे अब लार्जकैप और अच्छी कंपनियों के स्टॉक पर ध्यान दें। करेक्शन आने के बाद स्मॉलकैप मिडकैप शेयरों का रुख किया जा सकता है। शेयर बाजार में रिस्क को कम करने के लिए मिश्रित पोर्टफोलियो पर ध्यान दें। समय-समय पर मुनाफावसूली करना और समय-समय पर चरणबद्ध निवेश करना भी अच्छी रणनीति होती है। हां ये बात ध्यान रखें कि जब भी लगे कि आप मूल पूंजी खोने लगे हैं, तो बजाय इंतजार करने के अपना निवेश माध्यम बदलने से संकोच ना करें। लंबे समय तक अच्छी कंपनियों में किया गया निवेश ऐसी स्थिति बनने नहीं देता। लिहाजा अच्छी कंपनियों के शेयरों में निवेश करें। साथ ही कुछ रुपया अन्य और कम जोखिम वाले माध्यमों में भी निवेश करना जरुरी है। टियर-टू शहरों में प्रापर्टी में किया निवेश आगे अच्छा रिटर्न देता है। लंबे समय में सोने का निवेश भी पूंजी वृद्धि करता है। फिजिकल गोल्ड की बजाय गोल्ड बांड चुन सकते हैं। (निखिल झंवर मध्य प्रदेश के इंदौर में पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।)

#Share #Market #Investment #Tips #शयर #बजर #म #तज #क #बद #भ #सतरकत #जरर #एकसपरट #क #नवशक #क #सलह

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -