नई दिल्ली. शेयर मार्केट से पैसा कमाने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. पिछले 5 साल में 22393.93% का शानदार रिटर्न देने वाला शेयर बोनस शेयर जारी करने वाला है. अगले सप्ताह ये शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करेगा. यह मल्टीबैगर स्टॉक हाल के सप्ताहों में भी बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में इसने 8% और दो हफ्तों में 19% की तेजी दिखाई है. वहीं, पिछले छह महीनों में इस स्टॉक ने 23.04% की वृद्धि दर्ज की है. यह मल्टीबैगर स्टॉक है Algoquant Fintech. बीएसई के अनुसार, इस कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप ₹2,161.76 करोड़ है.
कंपनी ने पहले बोनस शेयर इश्यू की घोषणा की थी, जिसमें 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर दिए जाएंगे. यानी हर 2 शेयरों पर 1 बोनस शेयर मिलेगा. यह इश्यू कंपनी के स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के तहत किया जा रहा है. वर्तमान में शेयरों का फेस वैल्यू ₹2 है. शुक्रवार को यह स्टॉक ₹1482.35 पर बंद हुआ, जो पिछले क्लोज ₹1487.45 से 0.34% या 5.10 पॉइंट कम था. बीएसई पर इसने ₹1498.70 के उच्चतम और ₹1458 के न्यूनतम स्तर को छुआ.
Algoquant Fintech शेयर प्राइस इतिहासबीएसई के आंकड़ों के अनुसार, यह स्टॉक पिछले एक और तीन महीनों में क्रमशः 15% और 13% की बढ़ोतरी कर चुका है. लंबी अवधि में देखें तो यह स्टॉक पिछले दो वर्षों में 187.19% बढ़ा है और निवेशकों के पैसे को दोगुना कर चुका है. तीन वर्षों में इसने 162.15% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
पिछले एक साल में भी Algoquant Fintech ने 34% का सकारात्मक रिटर्न दिया है. लेकिन पांच साल की अवधि में इसने 22393.93% की शानदार वृद्धि दर्ज की है, जो इसके निवेशकों के लिए बड़े मुनाफे की कहानी बयां करता है. इस दौरान स्टॉक ने अपने बेंचमार्क सेंसेक्स को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने इसी अवधि में 91.06% की बढ़ोतरी दर्ज की. कंपनी ने अपने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 8 जनवरी तय की है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 16:16 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News