असंभव-सा दिखने वाला काम कर गए धीरूभाई अंबानी, भारत की शान बना ‘रिलायंस फैमिली का गहना’

Must Read

गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) की रिफाइनरी ने हाल ही में अपने 25 साल पूरे किए. 1999 में धीरूभाई अंबानी के दूरदर्शी नेतृत्व में स्थापित यह रिफाइनरी न केवल भारत की ऊर्जा संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करती है, बल्कि देश को ग्लोबल रिफाइनिंग के हब के रूप में स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यह दुनिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड और सिंगल-साइट रिफाइनरी है, जिसकी कच्चे तेल को प्रोसेस करने की क्षमता 1.4 मिलियन बैरल प्रतिदिन (लगभग 2,20,000 किलोलीटर) है. इसके अलावा, इसका कॉम्प्लेक्सिटी इंडेक्स (complexity index) 21:1 है, जो इसे भारी और सस्ते कच्चे तेल को हाई क्वालिटी पेट्रोलियम उत्पादों में बदलने में सक्षम बनाता है. जामनगर रिफाइनरी ने भारत की रिफाइनिंग क्षमता में 25 फीसदी का योगदान दिया है और इसे “रिलायंस परिवार का गहना” कहा जाता है.

1990 के दशक में, जब भारत में कच्चा तेल रिफाइन करने की पर्याप्त क्षमता नहीं थी, और कई विशेषज्ञों ने इस तरह की परियोजना को अव्यवहारिक बताया, तब धीरूभाई अंबानी ने पेट्रोकेमिकल्स और पेट्रोलियम उत्पादों के लिए एक रिफाइनरी बनाने का सपना देखा. इस परियोजना को उनके बेटे और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जिम्मेदारी के साथ पूरा किया. रिकॉर्ड 33 महीनों में इस परियोजना को पूरा किया गया और 25 दिसंबर 1999 को रिफाइनरी ने काम करना शुरू कर दिया.

रिफाइनरी की विशेषताएंमनीकंट्रोल की एक खबर के मुताबिक, जामनगर रिफाइनरी की सबसे बड़ी विशेषता इसकी 1.4 मिलियन बैरल प्रतिदिन (MMBPD) कच्चे तेल को प्रोसेस करने की क्षमता है. इसका 21:1 का कॉम्प्लेक्सिटी इंडेक्स इसे भारी और कम गुणवत्ता वाले कच्चे तेल को प्रोसेस करने में सक्षम बनाता है. यह सूचकांक दर्शाता है कि रिफाइनरी किस प्रकार के कच्चे तेल को प्रोसेस कर सकती है. भारी कच्चे तेल में अधिक सल्फर होता है और उसे प्रोसेस करना काफी मुश्किल होता है.

इस रिफाइनरी ने अब तक दुनिया के 216 प्रकार के कच्चे तेल को प्रोसेस किया है. इसके अलावा, इसमें दुनिया का सबसे बड़ा पैराक्सीलेन (Paraxylene) कॉम्प्लेक्स और रिफायनरी ऑफ-गैस क्रैकर (Refinery Off-Gas Cracker (ROGC)) कॉम्प्लेक्स मौजूद है.

रिलायंस का ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) बिजनेस कंपनी के कुल राजस्व का सबसे बड़ा हिस्सा बनाता है. इस बिजनेस में रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल्स, फ्यूल रिटेलिंग, एविएशन फ्यूल और बल्क मार्केटिंग शामिल है.

भारत के लिए क्या है इसका महत्वजामनगर रिफाइनरी ने भारत को कच्चे तेल को रिफाइन करने के क्षेत्र में ग्लोबल पहचान दिलाई है. यह भारत की पहली निजी रिफाइनरी है, जिसने देश की कुल रिफाइनिंग क्षमता में 25% का योगदान दिया है. इससे भारत अब कच्चे तेल का आयात करने वाला देश होने के बावजूद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रिफाइन्ड उत्पादों का निर्यातक बन चुका है.

2022 में रिलायंस ने अपने ऑयल-टू-केमिकल्स बिजनेस में 75,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई. इस निवेश के तहत कंपनी मौजूदा और नए कैमिकल वैल्यू चेन में क्षमता विस्तार कर रही है.

पॉलिएस्टर वैल्यू चेन में, रिलायंस ने दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल-ट्रैन प्लांट (Single-train plant) बनाने की योजना बनाई है, जिसमें 3 मिलियन टन प्रति वर्ष (MMTPA) क्षमता का Purified Terephthalic Acid (PTA) प्लांट और एक MMTPA क्षमता का Polyethylene Terephthalate (PET) प्लांट दाहेज़ में स्थापित किया जाएगा. यह परियोजना 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है.

भविष्य की योजनाओं पर एक नजररिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने जामनगर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंफ्रास्ट्रक्चर का वैश्विक केंद्र बनाने की योजना बनाई है. रिलायंस के निदेशक आकाश अंबानी ने 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर कहा कि अगले दो वर्षों में जामनगर न केवल AI इंफ्रास्ट्रक्चर में अग्रणी होगा, बल्कि इसे दुनिया के टॉप AI केंद्रों में शामिल किया जाएगा.

इसके अलावा, रिलायंस पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न (PFY) और पॉलिएस्टर स्टेपल फाइबर (PSF) में भी नए निवेश की योजना बना रहा है, जिससे देश में रोजगार के अवसरों के साथ-साथ औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Tags: Jamnagar News, Reliance industries, Reliance newsFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 13:25 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -