नई दिल्ली. देश में गरीबी तेजी से कम हो रही है. भारतीय स्टेट बैंक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. खास बात यह है कि शहर और गांव, दोनों ही जगह वित्त वर्ष 2024 में गरीबी में उल्लेखनिय कमी आई. गांवों में शहरों के मुकाबले ज्यादा लोग गरीबी के दलदल से बाहर निकले. बिहार में गरीबी के आकड़ों में शानदार सुधार हुआ है. वहीं, उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक गांवों में गरीबी अनुपात पहली बार गिरकर 5 फीसदी से नीचे 4.86 फीसदी पर आ गया है, जो वित्त वर्ष 2023 में 7.2 फीसदी था. इसकी तुलना में शहरी इलाकों में इस अवधि के दौरान गरीबी अनुपात 4.6 फीसदी से गिरकर 4.09 फीसदी पर आ गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, गांव और शहर की मासिक प्रति व्यक्ति आय का अंतर भी तेजी से कम हो रहा है. जहां 2009-2010 में शहरों और गांवों की मंथली पर कैप्टा इनकम का अंतर 88.2% था, वह अब घटकर 69.7% हो गया है. ग्रामीण गरीबी अनुपात में गिरावट खपत में तेज बढोतरी के कारण आई है. रिपोर्ट के अनुसार, मूलभूत ढांचे में सुधार से ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से सपन्न्ता आ रही है और शहरी और ग्रामीण आमदनी में अंतर घट रहा है. शहरी- ग्रामीण अंतर घटने की एक और वजह प्रत्यक्ष नकदी हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से सरकारी योजनाओं का हस्तांतरण बढ़ना भी है.
कितनी है मासिक आय एसबीआई की इस रिपोर्ट में ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा वाले व्यक्तियों की मासिक व्यय 1,632 रुपये और शहरी क्षेत्रों के लिए 1,944 रुपये होने का अनुमान लगाया गया है. इससे पहले 2011-12 में यह आंकड़ा गांव और शहर के लिए क्रमश: 816 रुपये और 1000 रुपये था. यानी कि उपभोग में वृद्धि हुई है. इसके साथ ही साथ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में गरीबी दर अब 4 प्रतिशत से 4.5 प्रतिशत के बीच हो सकती है.
रिपोर्ट में कहा गया, ‘यह संभव है कि 2021 की जनगणना पूरी होने के बाद इन आंकड़ों में मामूली बदलाव आए और ग्रामीण-शहरी आबादी का नया आंकड़ा प्रकाशित हो. हमारा मानना है कि शहरी गरीबी आगे और गिर सकती है.’ रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादातर उच्च आय वाले राज्यों में बचत दर राष्ट्रीय औसत (31 फीसदी) से अधिक है. उत्तर प्रदेश और बिहार में बचत दर कम है, जिसका कारण संभवतः आबादी के एक बड़े हिस्से का राज्य से बाहर निवास करना है.
Tags: Business news, Poverty LineFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 12:19 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News