नई दिल्ली. कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनका पूरा जीवन प्रेरणा से भरपूर होती है. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही सफलता की कहानी लेकर आए हैं. उनका नाम, उन भारतीय अरबपतियों में शुमार है, जिन्होंने अपनी कामयाबी की यात्रा जीरो से शुरू की और अब दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे से व्यवसाय से की और बाद में एक सफल बिजनेसमैन बन गए. जी हां, हम जिसके बारे में बात कर रहे हैं, उनका नाम रवि पिल्लई है. रवि पिल्लई आरपी ग्रुप के चेयरमैन हैं. इनकी कंपनी मुख्यत: कंस्ट्रक्शन का काम करती है. हालांकि रियल एस्टेट और निर्माण के अलावा और भी कई उद्योगों में ये काम करते हैं.
फोर्ब्स की लिस्ट में 3 जनवरी तक पिल्लई की रियल-टाइम नेटवर्थ 3.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर बताई गई है. भारतीय रुपये में यह करीब 30020 करोड़ होता है. रवि पिल्लई का कंस्ट्रक्शन का काम है तो जाहिर तौर पर उनके पास घरों की कमी नहीं होगी. उनके पास दुनिया भर में कई घर हैं, जिनमें दुबई में बुर्ज खलीफा टावर में अपार्टमेंट भी शामिल है. पिल्लई देश के पहले भारतीय शख्स हैं, जिन्होंने 100 करोड़ रुपये का एक नया हेलीकॉप्टर खरीदा. तब पिल्लई ने सुर्खियां बटोरी थीं. एयरबस से यह हेलीकॉप्टर खरीदने वाले वह पहले भारतीय हैं.
फर्श से पहुंचे अर्श तकआज, उनका RP Group मध्य पूर्व में भारतीयों को सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली कंपनी बन गई है. 71 साल के रवि पिल्लई का जन्म केरल में हुआ था. उनके पिता किसान थे.लेकिन रवि को किसान नहीं बनना था. वो जब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे, तभी उन्होंने अपना पहला बिजनेस शुरू किया. कोल्लम में एक चिट फंड शुरू किया. कहा जाता है कि ये काम उन्होंने उधार के पैसे पर शुरू किया था. बाद में, उन्होंने एक इंजीनियरिंग कॉन्ट्रैक्ट शुरू किया और केरल के कुछ औद्योगिक घरानों जैसे कि फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड, हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड और कोचीन रिफाइनरीज के लिए काम किया.
हालांकि, लेबर स्ट्राइक ने उन्हें अपना व्यवसाय बंद करने के लिए मजबूर कर दिया, जिसके बाद साल 1978 में वो सऊदी अरब चले गए और वहां उन्होंने एक छोटा व्यवसाय शुरू किया. दो साल बाद, वह निर्माण में चले गए और 150 कर्मचारियों के साथ नासिर एस अल हाजरी कॉर्पोरेशन (एनएसएच) की स्थापना की, जो आरपी ग्रुप बन गई. रवि पिल्लई ने खाड़ी देशों से मिली अकूत दौलत का इस्तेमाल अपने देश में निवेश करने के लिए किया और आज भारतीय बैंकों, होटलों और रियल एस्टेट में उनकी हिस्सेदारी है.
Tags: Business news, Success Story, Success tips and tricks, Successful business leadersFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 10:54 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News