नई दिल्ली. जी, हां आपने बिल्कुल सही सुना..डीमार्ट के मालिक ने एक घंटे के अंदर 36000 करोड़ रुपये कमा डाले. यह सब मुमकिन हुआ कंपनी के शेयरों में आई तेजी की वजह से. शेयर बाजार की सुबह किसी के लिए अच्छी तो किसी के लिए खराब होती है. लेकिन, एक मशहूर निवेशक और बिजनेसमैन राधाकिशन दमानी के लिए आज की सुबह बड़ी शानदार रही. कंपनी के शेयरों में 16 फीसदी की तूफानी तेजी आने से राधाकिशन दमानी ने एक दिन में करीब 36000 करोड़ रुपये कमा लिए. कंपनी के साथ-साथ शेयर धारकों को भी जबरदस्त मुनाफा हुआ. एवेन्यू सुपरमार्ट (डीमार्ट रिटेल चैन) ने कल तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए. बेहतर रिजल्ट के दाम पर कंपनी के शेयरों में आज बड़ा उछाल देखने को मिला, जिसके चलते कंपनी के प्रमोटर राधाकिशन दमानी और लाखों शेयरधारकों को बड़ा फायदा हुआ.
कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी से राधाकिशन दमानी को महज एक दिन में 36000 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हो गया. दरअसल, यह मुनाफा कंपनी के मार्केट कैप में बढ़ोतरी होने से हुआ है.
कैसे रहे कंपनी के रिजल्ट
रिटेल चैन स्टोर डीमार्ट का स्वामित्व और संचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 17.5 प्रतिशत बढ़कर 15,565.23 करोड़ रुपये रहा.
एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने एक साल पहले, दिसंबर तिमाही में 13,247.33 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था, जबकि अक्टूबर-दिसंबर, 2022-23 में कंपनी का एकल राजस्व 11,304.58 करोड़ रुपये था. लेकिन, अब यह आंकड़ा 15,565.23 करोड़ रुपये है. कंपनी ने बताया कि दिसंबर, 2024 तक डीमार्ट के देशभर में कुल स्टोर की संख्या 387 है.
कैसे हुआ एक दिन में 36000 करोड़ का फायदा
दरअसल, 2 जनवरी को एवेन्यू सुपरमार्ट का शेयर 3611 रुपये पर बंद हुआ था. आज यह 3840 रुपये पर खुला और इसने 4165 रुपये का हाई लगा दिया. कंपनी के कुल 65 करोड़ शेयर बाजार में उपलब्ध हैं. इस लिहाज से कल एवेन्यू सुपरमार्ट का बाजार पूंजीकरण 2347150000000 रुपये था जो आज बढ़कर 2707250000000 रुपये तक पहुंच गया. मार्केट कैप में आए इस जबरदस्त उछाल से राधाकिशन दमानी की कंपनी डीमार्ट को करीब 36000 करोड़ रुपये का फायदा हुआ.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर के बारे में दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Business news, Multibagger stock, Share marketFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 13:25 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News