200MP, 300MP नहीं Samsung लॉन्च करेगा 500MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, DSLR की छुट्टी – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन

Samsung एक बार फिर से कैमरा सेगमेंट में बड़ा धमाका करने वाला है। दक्षिण कोरियाई कंपनी 200MP कैमरे वाले फोन पहले ही मार्केट में उतार चुकी है। अब कंपनी 500MP कैमरा वाले गैलेक्सी स्मार्टफोन पर काम कर रही है। रिपोर्ट की मानें तो अगले साल लॉन्च होने वाले Samsung Galaxy S26 Ultra में यह 500MP का सेंसर दिया जा सकता है। इस साल लॉन्च होने वाले Galaxy S25 Ultra में 200MP वाला ही कैमरा मिलेगा। कंपनी का यह फोन 22 जनवरी को गलोबल मार्केट में दस्तक दे सकती है।

500MP कैमरा पर कर रहा काम

टिप्स्टर Jukanlosreve ने अपने X पोस्ट में सैमसंग के 500MP कैमरा सेंसर के बारे में डिटेल शेयर की है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के गैलेक्सी डिवाइस में यह 500MP वाला कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही, दक्षिण कोरियाई कंपनी तीन लेयर इमेज स्टैक्ड सेंसर पर काम कर रही है। यह कैमरा सेंसर Sony के Exmor RS इमेज सेंसर से एडवांस होगा।

टिप्स्टर ने दावा किया है कि यह ट्रिपल लेयर स्टैक्ट सेंसर Apple के PD-TR लॉजिक कंफिग्यूरेशन की तरह काम करेगा। 2026 में लॉन्च होने वाले iPhone 18 सीरीज में एप्पल इस एडवांस कैमरा सेंसर यूज कर सकता है। एप्पल का यह पहला आईफोन होगा, जिसके लिए Samsung कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इस समय लॉन्च होने वाले Apple iPhone में Sony का कैमरा सेंसर इस्तेमाल किया जाता है। आईफोन में CMOS इमेज सेंसर यानी CIS का यूज किया जाता है। सैमसंग का थ्री-लेयर स्टैक्ड इमेज सेंसर इसके मुकाबले ज्यादा एडवांस होगा।

iPhone 18 में Samsung का कैमरा

पिछले साल जुलाई में एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ ने दावा किया था कि एप्पल भविष्य के iPhone मॉडल के लिए Sony के कैमरा सेंसर को Samsung से रिप्लेस करेगा। 2026 में लॉन्च होने वाली आईफोन 18 सीरीज में यह बदलाव देखा जा सकता है। 2026 में लॉन्च होने वाले iPhone 18 में Samsung का 48MP वाला कैमरा सेंसर मिल सकता है। वहीं, Samsung अपने फ्लैगशिप Galaxy S सीरीज के स्मार्टफोन में 500MP का कैमरा सेंसर यूज कर सकता है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -