नई दिल्ली. अगर आप शेयर बाजार के बारे में सीखना और जानना चाहते हैं तो यूट्यूब पर रील या वीडियो देखने के बजाय सेबी की वेबसाइट पर जा सकते हैं. दरअसल, पूंजी बाजार नियामक संस्था SEBI ने निवेशकों को जागरूक और शिक्षित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत सेबी ने निवेशक शिक्षा पहल के तहत अपनी निवेशक वेबसाइट और ‘सारथी’ ऐप पर मुफ्त में सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन और अन्य सामाग्री की पेशकश की है. इसका उद्देश्य संभावित और मौजूदा दोनों निवेशकों को सशक्त बनाना है. ये मंच निवेशकों को चीजों के बारे में जानकारी लेकर सोच-विचार के साथ निवेश निर्णय लेने में मदद करते हैं.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक बयान में कहा, ‘‘नियामक ने प्रतिभूति बाजार में निवेशकों के हितों की रक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी के तहत, निवेशक जागरूकता और शिक्षा को बढ़ाने के लिए आधिकारिक निवेशक वेबसाइट पर टूल (सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन) और जरूरी सामाग्री पेश की है.’’
सारथी ऐप और वेबसाइट में क्या खास
इसमें कहा गया है कि इन ‘टूल’ और सामाग्रियों का उद्देश्य संभावित और मौजूदा दोनों निवेशकों को उनकी निवेश यात्रा में मदद करना है. सेबी निवेशक वेबसाइट पर शेयर बाजारों, डिपॉजिटरी और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) और नेशनल सेंटर फॉर फाइनेंशियल एजुकेशन (एनसीएफई) जैसे संस्थानों से प्राप्त वीडियो का एक भंडार है.
‘स्पॉट ए स्कैम’ जैसे कदम उपयोगकर्ताओं को निवेश प्रस्तावों की वैधता का मूल्यांकन करने में सक्षम बनाते हैं. जबकि वित्तीय सेहत की जांच करने वाला जांच ‘टूल’ व्यक्तिगत वित्तीय स्थिति का आकलन प्रदान करता है और उसमें सुधार के बारे में सुझाव भी देता है.
इसके अतिरिक्त, नियामक की वेबसाइट पर निवेश योजना और निर्णय लेने में सहायता के लिए डिजाइन किए गए 24 वित्तीय ‘कैलकुलेटर’ भी उपलब्ध हैं. सारथी ऐप निवेश के प्रमुख विषयों, शिकायत निवारण व्यवस्था और ऑनलाइन विवाद समाधान मंच की सुविधा प्रदान कर वेबसाइट के पूरक के रूप में काम करता है.
बता दें कि सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) कैपिटल मार्केट की निगरानी करने वाली संस्था है. सेबी ना सिर्फ निवेशकों के हितों की रक्षा करती है बल्कि बाजार में गलत गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों को दंडित भी करती है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Business news, Share allotment, Share marketFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 07:49 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News