नई दिल्ली. 2024 में निवेशकों को लगभग 50% नुकसान देने वाले वोडाफोन आइडिया के शेयर को लेकर अब एक सकारात्मक खबर आई है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने वोडाफोन आइडिया के शेयर को ‘खरीदें’ (Buy) की रेटिंग दी है. इसके साथ ही इसका टारगेट प्राइस ₹13 तय किया गया है, जो मौजूदा कीमत से 60% की संभावित बढ़त दिखाता है. भारत सरकार ने 2012 से 2021 के बीच हुई स्पेक्ट्रम नीलामियों के लिए बैंक गारंटी की अनिवार्यता खत्म कर दी है. इस कदम को वोडाफोन आइडिया के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है.
पहले कंपनी को ₹24,800 करोड़ की बैंक गारंटी पेश करनी पड़ती थी, जो इसकी फंडिंग और कर्ज जुटाने की क्षमता पर भारी दबाव डाल रही थी. सिटी का कहना है कि यह फैसला वोडाफोन आइडिया की वित्तीय समस्याओं को हल करने में मदद करेगा और फंडिंग संभावनाओं को बेहतर बनाएगा. इसके साथ ही यह टेलीकॉम सेक्टर में सरकार की सहायक नीति का भी संकेत देता है, जिससे 4जी और 5जी नेटवर्क के विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया जा सके.
इंडस टावर्स को भी मिलेगा फायदाइस फैसले से वोडाफोन आइडिया ही नहीं बल्कि इंडस टावर्स को भी फायदा मिलेगा. सिटी ने इंडस टावर्स को ‘पॉजिटिव कैटालिस्ट वॉच’ पर रखा है. कंपनी का 6% से अधिक का डिविडेंड यील्ड इसे एक आकर्षक विकल्प बनाता है.
शेयर प्रदर्शन और भविष्य2024 में वोडाफोन आइडिया के शेयर ने अपने निवेशकों को निराश किया, साल भर में 55% की गिरावट देखने को मिली. दिसंबर में शेयर में 5% की गिरावट रही, जबकि नवंबर में यह 3% चढ़ा था. हालांकि, ₹8.16 पर ट्रेड कर रहा यह शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹19.15 से 50 फीसदी से अधिक नीचे है. नवंबर 2024 में अपने न्यूनतम स्तर ₹6.60 से यह 20% से अधिक रिकवर कर चुका है.
आगे की चुनौतियांसिटी ने वोडाफोन आइडिया के बैंक गारंटी छूट को एक बड़ा कदम माना है, लेकिन यह भी कहा कि कर्ज जुटाने की प्रक्रिया में प्रगति करना अब कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होगा. यह न केवल वोडाफोन आइडिया बल्कि इंडस टावर्स जैसे हितधारकों के लिए भी बड़ी भूमिका निभाएगा.
कंपनी का बयानवोडाफोन आइडिया ने कहा, “बैंक गारंटी छूट का यह कदम सरकार द्वारा टेलीकॉम इंडस्ट्री को समर्थन देने का स्पष्ट संकेत है. इससे 4जी और 5जी नेटवर्क के प्रसार के लिए टेलीकॉम ऑपरेटरों द्वारा बैंकिंग सिस्टम का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित होगा.”
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 19:02 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News