Mere Husband Ki Biwi: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई. इससे पहले 2023 में उनकी भूमि पेडनेकर के साथ एक फिल्म आई थी जिसका नाम ‘द लेडी किलर’ है. ये फिल्म बॉलीवुड की बड़ी डिजास्टर मानी जाती है. लेडी किलर की नाकामी के बाद अब अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर एक नई फिल्म के लिए फिर से एक साथ आ रहे हैं.
अर्जुन कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की अनाउंसमेंट की है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में एक आदमी का जूता स्टिलेट्टो और पंजाबी जूती के बीच फंसा हुआ दिखाया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- यहां प्यार की ज्योमेट्री थोड़ी ट्विस्टेड है, क्योंकि ये लव ट्राइएंगल नहीं, पूरा सर्कल है. ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ सिनेमाघरों में 21 फरवरी, 2025 से.
ट्रोल हुए अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर और भूमि की नई फिल्म की अनाउंसमेंट पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और अभी से ही फिल्म को डिजास्टर करार दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘सबसे बड़ा डिजास्टर आने वाला है, मुबारक हो.’ दूसरे ने कमेंट किया- ‘एक और डिजास्टर.’ एक शख्स ने लिखा- ‘मत कर ये फिल्म नहीं चलेगी ये गलत स्टार कास्ट है. हीरो नहीं चलेगा बाबा.’ इसके अलावा एक ने कहा- ‘अर्जुन कपूर को कौन देखेगा.’
कब रिलीज होगी फिल्म?
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को मुदस्सर अजीज डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ-साथ रकुल प्रीत सिंह भी दिखाई देंगे. इस फिल्म को जैकी भगानानी और वासू भगनानी पूजा एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News