किसे मिला जेवर एयरपोर्ट पर तेल सप्‍लाई का ठेका, 30 साल के लिए हो गया करार

Must Read

नई दिल्‍ली. गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बन रह रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इसी साल उड़ानों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. अनुमान है कि अप्रैल से इस एयरपोर्ट पर परिचालन शुरू हो जाएगा. तमाम तैयारियों के बीच एयरपोर्ट पर तेल सप्‍लाई का करार भी पूरा कर लिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सरकारी कंपनी को यहां तेल सप्‍लाई का ठेका दिया है, जो अगले 30 साल तक जारी रहेगा.

एयरपोर्ट संचालक ने गुरुवार को बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनआईए) पर ईंधन सेवाएं प्रदान करेगी. 30 साल के रियायत समझौते के तहत आईओसीएल हवाई अड्डे के परिसर में तीन स्थानों पर ईंधन स्टेशन संचालित करेगा. यात्रियों के लिए मुख्य पश्चिमी पहुंच मार्ग के पास, हवाई अड्डे के संचालन के लिए हवाई क्षेत्र में और पूर्वी कार्गो परिसर के पास एक स्टेशन होगा.

इंडियन ऑयल पर जताया भरोसाहवाई अड्डे का उद्घाटन अगले वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि अप्रैल, 2025 में इसे उड़ानों के लिए खोला जा सकता है. नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ हमारा सहयोग एनआईए की परिचालन तत्परता की यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि है. आईओसीएल के साथ साझेदारी कर हम हवाई अड्डे पर निर्बाध तथा कुशल ईंधन सेवाएं सुनिश्चित करेंगे.

इंडियन ऑयल ने भी जताई खुशीइंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नोएडा मंडल कार्यालय के प्रमुख (मंडल खुदरा बिक्री) सुमीत मुंशी ने कहा कि यह सहयोग नवाचार, स्थिरता और ग्राहक सुविधा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. हमारा मकसदइस एयरपोर्ट के पास आम आदमी और अथॉरिटी निर्बाध तरीके से ईंधन की आपूर्ति करना है. हमारी कोशिश होगी कि एयरपोर्ट पर कभी किसी भी मौसम में ईंधन सप्‍लाई में कोई कमी नहीं आनी पाएगी.

और भी कंपनियां करेंगी सप्‍लाईऐसा नहीं है कि जेवर एयरपोर्ट पर सिर्फ इंडियन ऑयल को ही तेल सप्‍लाई का ठेका दिया गया है. इसके अलावा भी कई कंपनियां हैं जिन्‍हें एयरपोर्ट पर ईंधन सप्‍लाई के काम से जोड़ा जाएगा. जैसे टाटा पॉवर को इस एयरपोर्ट पर विंड और सोलर एनर्जी की सप्‍लाई का काम दिया गया है. इसके अलावा विमानों के लिए एयर टरबाइन फ्यूल यानी एटीएफ की सप्‍लाई का जिम्‍मा भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) को दिया गया है.
Tags: Business news, Jewar airport, Noida International AirportFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 15:55 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -