‘तड़प रहे थे लोग, घायलों की चीखें गूंज रही थीं’, अमेरिका के आतंकी हमले पर बोले प्रत्यक्षदर्शी

Must Read

Truck Crushes People In New Orleans, America: पूरी दुनिया बुधवार (1 जनवरी) को नए साल के जश्न में डूबी हुई थी तभी अमेरिका में एक बड़ी घटना घट गई. अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में एक व्यक्ति ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ पर जानबूझकर तेज गति से पिकअप ट्रक चढ़ा दिया. इस रोंगटे खड़े करने वाली घटना में  कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना को आरोपी का पागलपन बताया. न्यू ऑरलियन्स शहर में नए साल का सेलिब्रेट करने आए 18 वर्षीय सियोन पार्सन्स ने कहा कि यह घटना किसी फिल्म के सीन जैसी थी. सिर्फ इसी तरह से इस घटना को समझा जा सकता है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या- क्या बताया

पार्सन्स ने आगे कहा कि तेज रफ्तार ट्रक ने लोगों को हवा में उड़ा दिया. वहां हर तरफ डेडबॉडी और खून ही खून था. उन्होंने कहा घटना के बाद वहां का माहौल जंग के मैदान जैसा हो गया. वहीं दूसरे प्रत्यक्षदर्शी, जिमी कोथ्रान ने कहा कि उसने घायल को चिल्लाते हुए देखा, उनके पास मदद करने वाला कोई नहीं था. जिमी ने कहा कि जब हम बालकनी में पहुंचे तो हमने जो देखा वह विश्वास करने लायक नहीं था.

वहीं एक और प्रत्यक्षदर्शी किम्बर्ली स्ट्रिकलिन और उनके पति माइकल ने इस घटना पर कहा कि उन्होंने ट्रक को तेज होते देखा और फिर उसके टकराने की आवाज भी सुनी.  एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी स्ट्रिकलिन ने बताया कि घटना में घायल हुए लोगों की चीखें परेशान करने वाली थीं.

कौन है लोगों पर ट्रक चढ़ाने वाला?

आरोपी की पहचान 42 वर्षीय अमेरिकी सेना के अनुभवी शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है. वह अमेरिकी सेना में मानव संसाधन विशेषज्ञ और आईटी एक्सपर्ट है. उसने जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी से अपनी कंप्यूटिंग की डिग्री हासिल की और ह्यूस्टन, टेक्सास में रहता था. अपने पिकअप ट्रक को लोगों पर चढ़ाने के बाद उसने गोलीबारी भी शुरु कर दी. इसके बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -