मुंबई. वारी एनर्जीज के शेयरों ने आईपीओ लिस्टिंग के समय शेयरधारकों की तगड़ी कमाई कराई थी. कंपनी के शेयरों ने कुछ ही दिनों में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया था. हालांकि, इसके बाद से शेयरों में गिरावट का दौर देखने को मिला. वारी एनर्जीज का शेयर 3700 रुपये के हाई से गिरकर अब 2800 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस बीच कंपनी को भारत में एक प्रमुख रिन्यूबल प्रोजेक्ट के लिए 150 मेगावाट क्षमता के सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का ठेका मिला है. फंडामेंटल लिहाज से यह खबर कंपनी के लिए पॉजिटल है.
कंपनी ने कहा, इस ठेके में वारी के प्रमुख उच्च दक्षता वाले ग्लास एन-टाइप टॉपकॉन बाइफेसियल मॉड्यूल की आपूर्ति शामिल है, जिसकी रेटिंग 585/590डब्ल्यूपी है. इन मॉड्यूल को उनके स्थायित्व, असाधारण ऊर्जा उत्पादन और उन्नत प्रौद्योगिकी के लिए जाना जाता है.
क्या शेयर लंबी अवधि के लिए करें होल्ड
मॉड्यूल की आपूर्ति अगले वित्त वर्ष 2025-26 में की जानी है. इस परियोजना के कार्यान्वयन से भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ेगी, जिससे ‘ग्रीनहाउस गैस’ उत्सर्जन में कमी आएगी और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा.
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, वारी एनर्जी के शेयर प्राइस पर मेहता इक्विटीज़ के प्रशांत तापसे ने कहा था, “हमारा मानना है कि इस कंपनी में लंबे समय तक निवेश किया जा सकता है. यह कंपनी भारत में सौर पीवी मॉड्यूल का सबसे बड़ा निर्माता है और सरकारी नीतियों इस कंपनी को फायदा होगा. इसलिए, हम निवेशकों को लंबी अवधि के लिए वारी एनर्जीज के शेयरों को “होल्ड” करने की सलाह देते हैं.”
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई राय, किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Investment and return, Multibagger stock, Share marketFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 14:42 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News