पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है, वैसे-वैसे बच्चों की सोच और इनोवेशन भी नई ऊंचाइयां छू रही हैं. मुरादाबाद के दो छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को दिखाते है हुए एक अनोखा प्रोजेक्ट तैयार किया है. इस खास प्रोजेक्ट से भविष्य में बस, मेट्रो और दूसरी गाड़ियां हवा में चल सकेंगे. यह प्रोजेक्ट मैग्नेटिक तकनीक पर आधारित है, जो प्रदूषण कम करने के साथ-साथ कम खर्चीली भी है.
कक्षा 12 की छात्रा मुबसरा ने बताया कि उन्होंने भौतिक विज्ञान (फिजिक्स) में पढ़े गए कुछ थियोरेटिकल सिद्धांतों को प्रैक्टिकल रूप में प्रेजेंट किया है. इस प्रोजेक्ट में उन्होंने दो मैग्नेट का करके एक पेंसिल को हवा में बिना किसी सहारे के खड़ा कर दिखाया.
मुबसरा ने कहा, “आगे चलकर इसी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए हम हवा में मेट्रो, बस और कार जैसे वाहन चला सकते हैं. यह प्रोजेक्ट न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी होगा बल्कि यह बेहद कम लागत में तैयार किया जा सकता है.”
भविष्य की कारगर तकनीककेमिस्ट्री की लेक्चरर पूजा राजपूत ने इस प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा कि यह तकनीक आने वाले समय में क्रांतिकारी साबित हो सकती है. उन्होंने बताया, “इस प्रोजेक्ट में मैग्नेटिक तकनीक का उपयोग किया गया है, जो सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करेगी. इससे प्रदूषण में कमी आएगी और परिवहन का खर्च भी कम होगा.”
मैग्नेटिक तकनीक का महत्वइस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह है कि यह पर्यावरण के लिए अनुकूल है. कम लागत और उच्च प्रभाव वाली यह तकनीक सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लक्ष्य को पूरा करने में सहायक होगी. इस प्रोजेक्ट को देखकर यह साफ है कि अगर इस पर बड़े स्तर पर काम किया जाए तो यह भविष्य में परिवहन का एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है.
Tags: Local18, Science newsFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 10:47 IST
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News