मुंबई. मुंबई देश का सबसे महंगा महानगर है, क्योंकि यहां रहना व बसना दोनों बड़ा महंगा है. घर खरीदने की बात तो छोड़िये यहां फ्लैट या खोली का किराया देने में आम आदमी पूरी जेब ढीली हो जाती है. खास नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए तो यहां रहना बहुत महंगा होता है. फिर भी इस महानगर में प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर लोगों में बड़ा जुनून है. मजबूत आवास मांग रहने से वर्ष 2024 के दौरान मुंबई नगरपालिका क्षेत्र में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन 11 प्रतिशत बढ़कर 1,41,202 यूनिट पर पहुंच गया, जो पिछले 13 साल का उच्चतम स्तर है.
रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मुंबई शहर में दिसंबर के महीने में 12,418 संपत्तियों का पंजीकरण हुआ, जिससे सरकार को 1,134 करोड़ रुपये का राजस्व मिला. दिसंबर, 2023 में 12,285 संपत्तियां पंजीकृत हुई थीं.
एक दशक में सबसे ज्यादा घर बिके
दिसंबर में हुए कुल संपत्ति पंजीकरण में आवासीय संपत्तियों का हिस्सा 80 प्रतिशत था. बयान के मुताबिक, वर्ष 2024 में संपत्ति पंजीकरण की कुल संख्या 1,41,202 तक पहुंच जाएगी, जबकि पंजीकरण से 12,141 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का अनुमान है. ये दोनों आंकड़े ही 13 साल का उच्चस्तर हैं.
नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, ‘‘जनवरी से दिसंबर, 2024 के लिए संपत्ति पंजीकरण में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे एक दशक में सबसे तेज 12 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि हुई. यह प्रवृत्ति घर खरीदारों के बीच गुणवत्ता और मूल्य को दी जा रही अहमियत को दर्शाती है.’’
संपत्ति-प्रौद्योगिकी फर्म रेलॉय के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अखिल सराफ ने कहा कि सभी क्षेत्रों में आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग देखी जा रही है.
वहीं, कैलेंडर वर्ष 2024 में महाराष्ट्र में 28 लाख से अधिक नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ जो एक साल पहले के 25.63 लाख के पंजीकरण के आंकड़े से 12.32 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल कुल मिलाकर 28.79 लाख वाहन पंजीकृत हुए, जिनमें 20.50 लाख दोपहिया वाहन और लगभग 4.50 लाख कारें शामिल हैं। यह वर्ष 2023 में पंजीकृत कुल 25.63 लाख वाहन से 12.32 प्रतिशत अधिक है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Business news, Passenger Vehicles, Property marketFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 08:31 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News