राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पुलिस के अनुसार पूर्व में भी राजू ठेहट प्रकरण में एके-47 हथियार सप्लाई करवाने के प्रकरण में यह वांछित था और इस पर पुलिस मुख्यालय की ओर से एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। बीकानेर पुलिस ने इसे नासिक (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया था। कमल डेलू पुत्र जगदीश बिश्नोई रावताराम स्वामी गैंग का मुख्य सदस्य है, साथ ही पुलिस थाना नया शहर का हिस्ट्रीशीटर व जिले का हार्डकोर अपराधी है, जिसके विरुद्ध अलग-अलग थानों में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, फिरौती व अवैध हथियार के गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने इसके विरुद्ध राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 2006 के तहत जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर के समक्ष इस्तगासा पेश किया, जिनके द्वारा धारा (3) RAJPASA Act के तहत अपराधी कमल डेलू को निरुद्ध करने के आदेश जारी किए गए है़, जिसकी पालना में कमल को गिरफ्तार कर केन्द्रीय कारागृह भेज दिया गया है।