नई दिल्ली. अगर आप दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शादी या फिर जन्मदिन के मौके पर बड़ी पार्टी करना चाहते हैं, लेकिन खाना बनाने की समस्या है, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं. क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (Blinkit) ने मंगलवार को दिल्ली और गुरुग्राम में लार्ज ऑर्डर फ्लीट (Large Order Fleet) पेश किया है. यह पार्टी जैसे ग्रुप इवेंट में एकसाथ दर्जनों लोगों का खाना डिलीवर करेगा. यह नई फ्लीट पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल की है, जिसे बड़े ऑर्डर संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
जौमैटो की क्विक कॉमर्स यूनिट ब्लिंकिट के को-फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लार्ज ऑर्डर फ्लीट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, ”ब्लिंकिट का लॉर्ज ऑर्डर फ्लीट पेश है! ये सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं, जो बड़े ऑर्डर (जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स/पार्टी ऑर्डर) संभालने के लिए डिजाइन किए गए हैं. फिलहाल ये दिल्ली और गुरुग्राम में उपलब्ध हैं. जल्द ही इसे अन्य शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा!.”
Introducing Blinkit’s large order fleet!
These are all electric vehicles designed to handle all large (electronics/party orders) orders. Currently live in Delhi and Gurugram. Will be launching this in other cities very soon!
Going to deliver the air hockey table order in one of… pic.twitter.com/3jeJjFp6rZ
— Albinder Dhindsa (@albinder) December 31, 2024
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News