Image Source : FILE
स्कैम की चेतावनी
TRAI ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को फ्री रिचार्ज ऑफर के नाम से होने वाले फ्रॉड से बचने के लिए चेतावनी जारी की है। इन दिनों स्कैमर्स ट्राई के नाम से लोगों को SMS कर रहे हैं और फ्री रिचार्ज के नाम पर उनके साथ बड़ी ठगी कर रहे हैं। दूरसंचार नियामक ने ऐसे किसी भी मैसेज से सावधान रहने के लिए कहा है। साथ ही, यह भी निर्देश जारी किया है कि इस तरह का कोई भी ऑफर ट्राई की तरफ से जारी नहीं किया जाता है। मोबाइल रिचार्ज से जुड़े ऑफर टेलीकॉम कंपनियां ही अपने यूजर्स के लिए लाती हैं। इसके लिए यूजर्स को टेलीकॉम ऑपरेटर्स की आधिकारिक वेबसाइट या फिर कस्टमर केयर से संपर्क करना चाहिए।
ट्राई ने यूजर्स को किया आगाह
ट्राई ने अपने वाट्सऐप कम्युनिटी पोस्ट के जरिए फर्जी मोबाइल रिचार्ज प्लान के नाम से होने वाले फ्रॉड को लेकर यह चेतावनी जारी की है। ट्राई ने अपने पोस्ट में बताया है कि स्कैमर्स इस तरह के फर्जी मैसेज यूजर्स के डिवाइस का एक्सेस लेने के लिए भेजते हैं ताकि उनके फोन से बैंकिंग समेत निजी जानकारियां चोरी की जा सके।
Image Source : TRAIट्राई फर्जी रिचार्ज चेतावनी
इसके बाद ट्राई ने यूजर्स के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ट्राई न तो कोई ऑफर बनाता है और न ही उसे प्रमोट करता है। किसी भी टैरिफ ऑफर के लिए यूजर्स एक्सेस सर्विस प्रोवाइडर्स यानी टेलीकॉम ऑपरेटर्स से संपर्क कर सकते हैं। TRAI ने यूजर्स को आगाह करते हुए इस तरह के मैसेज में आने वाले किसी भी URL यानी लिंक को क्लिक करने से मना किया है। इस तरह के लिंक पर क्लिक करने से फोन में वायरस आ सकता है, जो यूजर की निजी जानकारियों की चोरी कर सकता है।
ऐसे मैसेज आने पर क्या करें?
TRAI ने यूजर्स को सावधान रहने के साथ ही इस तरह के फर्जी मैसेज या कॉल को रिपोर्ट करने की भी सलाह दी है। ट्राई ने यूजर्स को साइबर क्राइम की वेबसाइट और संचार साथी पोर्टल पर इस तरह के मैसेज और कॉल्स को रिपोर्ट करने के लिए कहा है ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। ट्राई ने पिछले दिनों 1 लाख से ज्यादा इस तरह के फर्जी मैसेज टेम्प्लेट्स को ब्लॉक किया है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News