25 हजार सैलरी में भी बन जाएगा 10 करोड़ का रिटायरमेंट फंड, जानिए कैसे?

Must Read

नई दिल्‍ली. हर कोई चाहता है कि जब वह रिटायर हो तो उसके पास इतना पैसा हो कि वह मजे से अपनी बाकी जिंदगी जी सके. बढ़ती महंगाई में रिटायरमेंट के लिए बचत करना बहुत से लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है. खासकर उन लोगों के लिए जिनकी कमाई बहुत ज्‍यादा नहीं है. लेकिन, ऐसा भी नहीं कि रिटायरमेंट के लिए मोटा फंड जमा कराना असंभव हो गया है. अगर आप सही वित्‍तीय प्रबंधन करते हैं और अच्‍छी निवेश रणनीति अपनाते हैं, तो आप कम सैलरी होने बावजूद भी रिटायरमेंट के लिए करोड़ों रुपये का फंड बना सकते हैं. रिटायरमेंट फंड बनाने की ऐसी ही एक शानदार निवेश रणनीति है, 70:15:15 का फार्मूला. यह रणनीति मौजूदा जीवनशैली को प्रभावित किए बिना वित्तीय स्थिरता और भविष्य की योजना सुनिश्चित करती है.

यह निवेश रणनीति एक सरल और प्रभावी समाधान प्रदान करती है. इस फॉर्मूले के तहत, मासिक आय को तीन हिस्सों में बांटा जाता है. इसमें कुल आय का 70% हिस्‍सा जीवन-यापन खर्चों जैसे किराया, राशन और बिलों के लिए रखा जाता है. 15% आपातकालीन फंड के लिए और 15% एसआईपी में निवेश के लिए अलग रख लिया जाता है. अनुशासन और स्टेप-अप SIP मॉडल का अनुसरण कर आप 25 हजार रुपये मासिक आय होने पर भी ₹10 करोड़ से अधिक का रिटायरमेंट फंड में बना सकते हैं.

स्टेप-अप SIP है गेम-चेंजरस्टेप-अप SIP मॉडल आपको हर साल अपने निवेश की राशि बढ़ाने की अनुमति देता है, जो सैलरी बढ़ोतरी के साथ तालमेल बिठाता है. यदि आप 25 वर्षों तक SIP योगदान में हर साल 10% की वृद्धि करते हैं, तो परिणाम आश्चर्यजनक हो सकते हैं. कंपाउंडिंग की ताकत इस रणनीति की सफलता का मुख्य आधार है, जहां समय के साथ निवेश का मूल्य तेजी से बढ़ता है. जल्दी शुरू करने से कंपाउंडिंग का प्रभाव और अधिक बढ़ जाता है.

ऐसे बनेगा 10 करोड़ का फंड आप एसआईपी की शुरुआत ₹3,750 महीने से करते हैं. हर साल आप अपने निवेश में 10 फीसदी की वृद्धि करते हैं और 25 वर्षों तक इस फार्मूले को अपनाकर लगातार निवेश करते हैं और आपको 12 फीसदी वार्षिक औसत रिटर्न मिलता है तो आपके पास ₹10.68 करोड़ जमा हो जाएंगे. इसमें आपका कुल निवेश 2.95 करोड़ रुपये होगा और रिटर्न 7.73 करोड़. अगर रिटर्न 12 फीसदी से ज्‍यादा मिलेगा तो आपके फंड में पैसे भी ज्‍यादा होंगे.
Tags: Investment tips, Personal finance, Retirement fund, Retirement savingsFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 09:57 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -