नई दिल्ली. टेक दिग्गज Apple ने यूरोप के कई देशों में iPhone 14 समेत तीन iPhone मॉडल की बिक्री पर रोक लगा दी है. जिन हैंडसेट्स को बैन किया गया है, उसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone SE (तीसरी पीढ़ी) शामिल हैं. कंपनी ने अपने ऑनलाइन स्टोर से भी इन डिवाइस को कई यूरोपीय देशों के लिए हटा दिया है.
बता दें कि ऐप्पल ने इसे सिर्फ ऑनलाइन स्टोर से ही नहीं हटाया है, बल्कि अब इन क्षेत्रों के कस्टमर रिटेल स्टोर से भी इन्हें नहीं खरीद पाएंगे. दरअसल, Apple ने उन हैंडसेट्स पर रोक लगाई है जिनमें लाइटनिंग कनेक्टर का उपयोग हो रहा है. यूरोपीय यूनियन के निर्धारित रेगुलेशन के कारण ऐप्पल ने ये फैसला लिया है.
नया कानून लागू होने के बाद उठाया ये कदमसाल 2022 में EU ने यह कानून पास किया था, जिसमें कहा गया था कि सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और स्मार्टफोन में अब यूएसबी टाइप सी पोर्ट देना होगा. यूरोपीय यूनियन के ये नियम 27 राज्यों में लागू होगा. दरअसल ईयू इस कदम के जरिए दुनिया में इलेक्ट्राॅनिक वेस्ट को कम करना चाहता है और Apple का लाइटनिंग चार्जिंग कनेक्टर इस नियम में फिट नहीं बैठते. iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone SE (तीसरी पीढी) में USB-C पोर्ट नहीं दिया गया है. इसलिए इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है.
इन देशों में बंद हुई बिक्री :जिन देशों में ऐप्पल ने इन हैंडसेट्स की बिक्री पर रोक लगा दी है, उसमें ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, बेल्जियम, डेनमार्क, जर्मनी, फ्रांस, इटली, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन और कई देश शामिल हैं. हालांकि स्विटजरलैंड EU का हिस्सा नहीं है, फिर भी यहां इन तीनों आईफोन हैंडसेट की बिक्री पर रोक है. इसके साथ ही उत्तरी आयरलैंड के कस्टमर्स भी इन हैंडसेट्स को नहीं खरीद सकते.
इसी बीच iPhone 17 Air को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स आने लगी हैं, जिनमें इसकी कीमत और उत्पादन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इस मॉडल के बारे में कहा जा रहा है कि Apple का यह अब तक का सबसे पतला iPhone होगा. इसे कंपनी सितंबर 2025 में लॉन्च कर सकती है. ये भी कहा जा रहा है ऐप्पल फोल्डेबल iPhone और iPad लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.
Tags: Tech news, Tech news hindiFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 16:22 IST
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News