Pushpa 2 BO Collection Day 24: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन बॉक्स ऑफिस के बादशाह बन गए हैं. उनकी फिल्म पुष्पा 2 ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की है और अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म सभी भाषाओं में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. पुष्पा 2 पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों का भी कोई असर नहीं पड़ा है. फिल्म अपनी रफ्तार से कमाई कर रही है. आइए जानते हैं फिल्म ने 24वें दिन कितनी कमाई की है.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा 2 ने सभी भाषाओं में चौथे शनिवार को 12.50 करोड़ की कमाई कर ली है. ये अभी फिल्म के 24वें दिन के कलेक्शन के ऑफिशियल आंकड़े नहीं हैं. लेकिन अगर पुष्पा 2, 12.50 करोड़ की कमाई कर लेती है तो इस हिसाब से फिल्म का टोटल कलेक्शन 1141.35 करोड़ हो जाएगा. फिल्म ने 23वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई की थी.
पुष्पा 2 ने पहले वीक में 725.8 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं दूसरे वीक में फिल्म की कमाई 264.8 करोड़ थी. तीसरे वीक में फिल्म की कमाई 129.5 करोड़ रुपये है. वहीं अगर शनिवार के कलेक्शन की बात करें तो पहले शनिवार को 119.25 करोड़, दूसरे शनिवार को 63.3 करोड़ और तीसरे शनिवार को 24.75 करोड़ की कमाई की.
फिल्म की बात करें तो इसे सुकुमार ने बनाया है. ये 2021 में आई फिल्म पुष्पा का सीक्वल है. पुष्पा 2 में पहली फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाया गया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज के रोल में हैं. वहीं रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के किरदार में हैं. फिल्म में पॉलिटिकल कनेक्शन भी दिखाया गया है. फिल्म की कहानी और अल्लू अर्जुन के स्टारडम को फैंस ने बहुत पसंद किया. एक्टर ने शुरुआत से ही फिल्म में हाई लेवल एक्शन परफॉर्म किया है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News