Under Water Tunnel: आपने सुरंग तो बहुत देखी होंगी लेकिन क्या आपने ऐसी टनल देखी है जो नदी के नीचे और पानी के अंदर से गुजरती हो. भारत में ऐसी खास रेलवे सुरंग बन गई है, जहां से रेल गुजरती है. सोचिये, यह सफर कितना रोमांचक होगा. क्या आपको पता है नदी के नीचे यह सुरंग कहां बनी है और इसमें कैसे सफर किया जा सकता है, आइये आपको बताते हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 6 मार्च को कोलकाता में भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सर्विस का उद्घाटन किया था. इस खास मेट्रो लाइन का एक हिस्सा हुगली नदी के नीचे से गुजरता है.
अंडरवाटर मेट्रो सर्विस कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन का हिस्सा है. इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 16.6 किलोमीटर है. इस मेट्रो लाइन पर 12 स्टेशन हैं, इनमें से 3 स्टेशन (हावड़ा मैदान, हावड़ा स्टेशन और महाकरण अंडरवाटर) हैं. नदी के नीचे अंडरवाटर की यह दूरी 520 मीटर है और महज 45 सेकंड में यहां से गुजरेगी.
क्यों खास है यह सुरंग
खास बात है कि यह देश की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो टनल है. यहां 3.8 किलोमीटर की दो अंडरग्राउंड टनल हैं जिनका 520 मीटर का हिस्सा पानी के नीचे है. नदी के नीचे बनी इन सुरंगों में खास इंतजाम किए गए हैं. यहां पानी की सतह में ही वेंटिलेशन और इवेक्युएशन के शाफ्ट भी लगे हैं.
खास बात है कि अंडरवाटर मेट्रो में यात्रियों को 5G इंटरनेट की सुविधा भी मिलती है. इस सुरंग में ऐसे खास इंतजाम किए गए हैं कि पानी की एक बूंद ट्रेन के अंदर नहीं आ सकती है. यह अंडरवाटर लाइन वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ, हाइड्रोफिलिक गास्केट के जरिए पूरी तरह सील की गई है.
कैसे बनी पानी के अंदर ये सुरंग
कोलकाता मेट्रो ने हुगली नदी के नीचे टनल बनाने के लिए वर्ल्डक्लास टेक्नोलॉजी का अध्ययन किया और फिर इस अहम प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया.
नदी के नीचे सुरंग को खोदने के लिए “अर्थ प्रेशर बैलेंस” टनल बोरिंग मशीनें विदेशों से मंगाई गई. करीब 2 मंजिला ऊंची बोरिंग मशीनों से दिन में 500 वर्ग मीटर तक जमीन की खुदाई की गई. इस तरह से अंडरवाटर टनल का निर्माण किया गया.
Tags: Atal tunnel, Indian Railway news, Kolkata metroFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 22:57 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News