सराफा बाजार में कारोबार कमजोर बना हुआ है। अगले सप्ताह के दो-तीन दिन नववर्ष के कारण ग्राहकी सुस्त रहेगी। विदेशी बाजारों में भी नववर्ष के पहले सप्ताह के बाद ही कारोबार में उठाव आएगा। तब कीमतें सीमित दायरें में घूमती रहेगी।By Lokesh Solanki Publish Date: Sat, 28 Dec 2024 05:52:10 PM (IST)Updated Date: Sat, 28 Dec 2024 05:53:39 PM (IST)इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को सोने-चांदी मेें आई कमजोरी से भले ही भारतीय सराफा बाजार में उसी दिन असर नहीं दिखा लेकिन शनिवार को स्थानीय सराफा बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमतें नरम पड़ गई।विदेशी बुलियन वायदा मार्केट में कारोबार सुस्त है। इस बीच डालर इंडेक्स फिर से दो वर्षों के उच्चतम स्तर 108.1 पर पहुंच गया है। ऐसे में कीमती धातुओं पर दबाव पड़ रहा है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में शनिवार को सोने की कीमत घटकर 2621 डालर प्रति औंस और चांदी भी घटकर 2935 सेंट प्रति औंस रही। इससे स्थानीय सराफा बाजार में सोने की कीमत में करीब 150 रुपये प्रति दस ग्राम की नरमी आई।इंदौर में सोना केडबरी नकद में 78400 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। इसी तरह चांदी की कीमत सराफा बाजार में 500 रुपये घटकर चांदी चौरसा 89000 रुपये प्रति किलो बोली गई।इंदौर के बंद भाव सोना केडबरी रवा नकद में 78400 सोना (आरटीजीएस) 78300 सोना (91.60) (आरटीजीएस) 71700 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 78550 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 89000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 88900 चांदी टंच 89100 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1040 रु. प्रति नग बिका।शुक्रवार को चांदी चौरसा नकद 89500 रुपये पर बंद हुई थी।
#इदर #सरफ #बजर #चद #रपय #घट #सन #म #रपय #क #नरम
English News
इंदौर सराफा बाजार: चांदी 500 रुपये घटी, सोने में 150 रुपये की नरमी

- Advertisement -