Unimech Aerospace IPO: यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ में बिडिंग कल (26 दिसंबर) ही समाप्त हुआ है. कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली और कुल मिलाकर 175 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार मजबूत हो रही है. आईपीओ खुलने से पहले 18 एंकर निवेशकों से इसने 149.55 करोड़ रुपये जुटाए थे.
यह आईपीओ 23 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. निवेशक इसमें 26 दिसंबर तक बोली लगा सकते थे. कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने का है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 745-785 रुपये प्रति शेयर था.
हर शेयर पर 630 रुपये मुनाफाग्रे मार्केट में स्टॉक प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट में यूनिमेक एयरोस्पेस का शेयर 630 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. मौजूदा प्रीमियम के हिसाब से देखें तो कंपनी के शेयर 1,415 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं. निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन 80.25 फीसदी से ज्यादा मुनाफा हो सकता है ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.
कंपनी का कारोबारयूनिटेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग साल 2016 में इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी मैकेनिकल असेंबली, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम और एयरोइंजन और एयरफ्रेम प्रोडक्शन के लिए कंपोनेंट जैसे कॉम्प्लेक्स टूल्स की मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है।
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: IPO, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 21:34 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News