EPFO Update: अगर आप किसी संगठित क्षेत्र के कर्मचारी हैं तो आपका पीएफ जरूर कटता होगा. क्या आप जानते हैं कि आपके पीएफ का पैसा सरकार कहां लगाती है? हाल ही में केंद्र सरकार से पिछले 5 सालों में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) की ओर से पीएफ के पैसे के निवेश के बारे में जानकारी मांगी गई थी. लोकसभा सांसद टी सुमति ने ईपीएफओ के डेट इंस्ट्रूमेंट्स और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में निवेश के बारे में जानकारी मांगी थी. इसके जवाब में श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया कि ईपीएफओ के निवेश वित्त मंत्रालय की ओर से निर्धारित इन्वेस्टमेंट पैटर्न और सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT) की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक होते हैं.
ईपीएफओ लगातार एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) के जरिए शेयर बाजारों में निवेश करता है. इसके अलावा ईपीएफओ समय-समय पर भारत सरकार की अलग-अलग कॉर्पोरेट एंटीटीज में हिस्सेदारी के डिसइन्वेसमेंट के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए ईटीएफ में भी फंड आवंटित करता है.
डेट सिक्योरिटीज और ईटीएफ में निवेशईपीएफओ सरकार की निर्धारित इन्वेस्टमेंट पैटर्न का पालन करता है, जिसमें डेट सिक्योरिटीज और ईटीएफ दोनों में निवेश शामिल है. ईटीएफ में निवेश शुरू करने का फैसला 31 मार्च 2015 को 207वीं सीबीटी बैठक में लिया गया था और अगस्त 2015 में पहला निवेश किया गया था.
इंडिविजुअल स्टॉक में निवेश नहीं करता है EPFO31 मार्च 2024 तक, ईपीएफओ कुल 24.75 लाख करोड़ रुपये का कॉर्पस मैनेज करता है, जिसमें से 22,40,922.30 करोड़ रुपये डेट इंस्ट्रूमेंट्स में और 2,34,921.49 करोड़ रुपये ईटीएफ में आवंटित हैं. सरकार ने पिछले 7 सालों और वर्तमान वित्तीय वर्ष में ईपीएफओ के शेयर बाजार और संबंधित प्रोडक्ट्स में निवेश के बारे में भी जानकारी दी है. सरकार ने साफ किया है कि ईपीएफओ सीधे तौर पर किसी भी इंडिविजुअल स्टॉक में निवेश नहीं करता है.
EPFO की ओर से ईटीएफ में निवेश2017-18: 22,765.99 करोड़ रुपये2018-19: 27,974.25 करोड़ रुपये2019-20: 31,501.11 करोड़ रुपये2020-21: 32,070.84 करोड़ रुपये2021-22: 43,568.08 करोड़ रुपये2022-23: 53,081.26 करोड़ रुपये2023-24: 57,184.24 करोड़ रुपये2024-25 (अक्टूबर तक): 34,207.93 करोड़ रुपये
Tags: Epfo, EPFO account, EPFO subscribers, EPFO websiteFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 20:02 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News