दुनिया का सबसे अमीर राजा, 3.73 लाख करोड़ संपत्ति, 38 जहाज व 300 कारों का मालिक

Must Read

नई दिल्‍ली. थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न दुनिया के सबसे अमीर सम्राट हैं. उन्‍होंने पिता राजा भूमिबोल अदुल्यादेज के निधन के बाद 13 अक्टूबर 2016 को थाइलैंड का सिंहासन संभाला था. उनकी नेटवर्थ $45 बिलियन (3.73 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है. वजिरालोंगकोर्न के दिवंगत पिता राजा भूमिबोल ने 2011 में फोर्ब्स की सबसे अमीर शासकों की सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था. राजा वजिरालोंगकोर्न की संपत्ति का मुख्य स्रोत क्राउन प्रॉपर्टी ब्यूरो है. यह थाईलैंड में 6,560 हेक्टेयर (16,210 एकड़) से अधिक की भूमि पर नियंत्रण रखता है.

पूरे देश में ब्‍यूरो को 40,000 संपत्तियों से किराया मिलता है. इन संपत्तियों में से 17,000 तो अकेले राजधानी बैंकॉक में ही स्थित है. राजा वजिरालोंगकोर्न की थाईलैंड के दूसरे सबसे बड़े बैंक सियाम कमर्शियल बैंक में 23 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं थाइलैंड के सबसे बड़े औद्योगिक समूह सियाम सीमेंट समूह में उनके पास 33.3 फीसदी हिस्सेदारी है.

बेड़े में हैं 38 जहाज महा वजिरालोंगकोर्न (Thailand’s King Maha Vajiralongkorn) उर्फ किंग राम एक्‍स अपनी रईसी और शाही शानौ-शौकत के लिए थाइलैंड ही दुनिया भर में मशहूर हैं. कभी वो अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं, तो कभी अपने जहाज, बोट और लग्‍जरी गाडियों के बेड़े को लेकर. उनके पास 38 जहाज 300 कारें और 52 नाव हैं. उनके बेड़े में एयरबस विमान से लेकर सुखोई सुपरजेट तक शामिल हैं. साल 2023 में उन्‍होंने करीब 524 करोड़ रुपये का फ्यूल तो हवाई जहाज और हेलीकॉप्‍टर उड़ाने में ही फूंक दिया था.

सिक्‍योरिटी गार्ड से की शादी राजा वजिरालोंगकोर्न साल 2019 में उस समय खूब चर्चा में आए जब उन्‍होंने अपनी एक महिला सुरक्षा गार्ड से शादी की थी. यह उनकी चौथी शादी थी. जब थाइलैंड की जनता कोरोना महामारी से जूझ रही थी, उस समय राजा वाजीरालोंग्‍कार्न ने जर्मनी में एक आलीशान होटल को अपना किला बना लिया. वहां वे अपने साथ 20 महिलाओं को लेकर गए थे. साथ ही नौकर-चाकरों की पूरी फौज भी उनके साथ गई थी. खास बात यह थी कि अपने साथ वे अपने परिवार के किसी सदस्‍य को नहीं लेकर गए.

23,51,000 स्क्वायर फीट में फैला है महल थाईलैंड के राजा का शाही महल ग्रैंड पैलेस 23,51,000 स्क्वायर फीट में फैला है. साल 1782 में बनकर तैयार हुए इस महल में किंग राम एक्‍स नहीं रहते हैं. लेकिन, इसका मालिकाना हक उन्‍हीं के पास है. इस महल में कई सरकारी ऑफिस और म्यूजियम हैं. राजा के पास 16,210 एकड़ जमीन है. थाईलैंड के राजा के मुकुट रत्नों में 545.67 ब्राउन गोल्डन जुबली हीरा जड़ा हुआ है. यह दुनिया का सबसे दुर्लभ हीरो में शामिल है. द डायमंड अथॉरिटी के अनुसार इसकी कीमत 98 करोड़ रुपये है.
Tags: Business news, High net worth individualsFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 15:27 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -