नई दिल्ली. पैकेजिंग मशीन बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी के शेयरों ने लिस्टिंग पर आज पैसों से निवेशकों की झोली भर दी. यह पब्लिक इश्यू अपने आईपीओ प्राइस 243 रुपये से करीब 147 प्रतिशत उछाल के साथ मार्केट में लिस्ट हुआ. बीएसई पर कंपनी का शेयर 146.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 600 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. इसके बाद यह 159.23 प्रतिशत चढ़कर 629.95 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई पर भी कंपनी के शेयर 600 रुपये पर लिस्ट हुए. इससे पहले अक्टूबर में वारी एनर्जीज के शेयरों की अच्छी लिस्टिंग हुई थी और यह इश्यू प्राइस से 80 फीसदी ऊपर लिस्ट हुआ था, लेकिन ममता मशीनरी के शेयरों ने इससे करीब दोगुना लिस्टिंग गेन दिया है. लिस्टिंग के बाद कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,550.17 करोड़ रुपये हो गया. ममता मशीनरी के आईपीओ आखिरी दिन तक कुल 194.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी के 179 करोड़ रुपये आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित था.
GMP प्राइस से बेहतर रिटर्न
हैरान करने वाली बात है कि ग्रे मार्केट में ममता मशीनरी की शेयर लिस्टिंग उम्मीद से कहीं बेहतर रही. लिस्टिंग के दिन, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में लगभग 107 प्रतिशत के जीएमपी पर कारोबार कर रहे थे. बाजार विश्लेषक कंपनी के बड़े प्रोडक्शन पोर्टफोलियो, ग्लोबल प्रेजेंस और बेहतर पैकेजिंग मशीनरी बिजनेस को लेकर कंपनी के डेवलपमेंट और ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव है. स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट प्रथमेश मस्डेकर ने कंपनी के शेयरों में लंबी अवधि के लिए बने रहने की सलाह दी है.
क्या है कंपनी का कारोबार
ममता मशीनरी पैकेजिंग उद्योग के लिए विनिर्माण समाधान प्रदान करती है. कंपनी अपनी मशीनें ‘वेगा’ और ‘विन’ ब्रांड नामों के तहत बेचती है. ममता मशीनरी की भारत और अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं.
(डिस्क्लेमर: शेयरों को लेकर यहां दी गई जानकारी एक्सपर्ट की निजी राय है, निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: IPO, Multibagger stock, Share marketFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 14:31 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News