Ugly Completes 10 Years: एक्टर विनीत कुमार सिंह की फिल्म ‘अग्ली’ को रिलीज हुए 10 साल हो चुके हैं. उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस फिल्म ने न केवल एक एक्टर के तौर पर किरदार को लेकर उनके सामने चुनौती पेश की, बल्कि उन्हें बहुत कुछ सिखाया.
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी डार्क-थ्रिलर ‘अग्ली’ एक छोटी लड़की के अपहरण के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विनीत एक कास्टिंग निर्देशक के किरदार में थे.
फिल्म के बारे में बात करते हुए विनीत ने कहा, “यह एक ऐसी फिल्म है, जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी. ‘अग्ली’ ने मुझे अनुराग सर के शानदार विजन का हिस्सा बनने और एक ऐसे किरदार को तलाशने का मौका दिया जो दिलचस्प था. फिल्म ने न केवल मुझे एक एक्टर के रूप में चुनौती दी, बल्कि जिंदगी में भी बहुत कुछ सिखाया.”
‘अग्ली’ का प्रीमियर साल 2013 के कान फिल्म फेस्टिवल में किया गया था. फिल्म को लद्दाख अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म फेस्टिवल समेत अन्य समारोहों में प्रशंसा मिली थी.
अनुराग कश्यप ने अलग तरह से शूट की थी फिल्म
कश्यप ने फिल्म को बनाने के लिए ऐसे कलाकारों का चयन किया था, जो फिल्म के पात्र से जुड़ सकें. फिल्म के बारे में खास बात है कि कश्यप ने एक्टर्स को कोई स्क्रिप्ट दिए बिना पूरी फिल्म शूट की थी. शूटिंग के दौरान वह एक्टर को सीन के बारे में जानकारी देते थे और उन्हें भाव व्यक्त करने देते थे. उस दौरान कैमरा ऑन रहता था.
जानकारी के अनुसार, एक सीन में राहुल भट को रोना था. इस सीन के लिए कश्यप उनसे तीन घंटे तक बात करते रहे और आखिरकार राहुल टूट गए और रोने लगे और वह सीन कैमरे में कैद हो गया.
‘अग्ली’ की स्टारकास्ट
‘अग्ली’ साल 2013 में बनी हिंदी भाषा की थ्रिलर फिल्म है. फिल्म के निर्देशन के साथ ही सह-निर्माण और लेखन भी अनुराग कश्यप ने किया है. फिल्म का निर्माण फैंटम फिल्म्स और डीएआर मोशन पिक्चर्स ने किया है.
दमदार कलाकारों से सजी फिल्म में सुरवीन चावला, राहुल भट, रोनित रॉय, तेजस्विनी कोल्हापुरी, विनीत कुमार सिंह, गिरीश कुलकर्णी और अंशिका श्रीवास्तव के साथ अबीर गोस्वामी भी अहम भूमिका में हैं. बता दें कि फिल्म में आलिया भट्ट ने भी छोटा सा रोल किया था.
और पढ़ें: किरण राव से लेकर एकता कपूर तक, इन फीमेल प्रोड्यूसर्स ने साल 2024 अपने काम से किया सिनेमा पर राज
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News